Bansal News Vacancy: मीडिया के कार्य में रुचि रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का न्यूज़ चैनल “बंसल न्यूज” आपके लिए भर्तियां लाया है।
यदि आप भी अपनी क्रिएटिविटी दिखाकर बंसल न्यूज़ चैनल के साथ जुड़ना चाहते हैं, तो बिना देरी किए अपना सीवी [email protected] पर भेजें।
आइए जानते हैं इससे जुड़ी पूरी डिटेल…
इन पदों पर होंगी भर्तियां
— असिस्टेंट कैमरामैन (स्टूडियो)
— सोशल मीडिया एक्जीक्यूटिव (Social Media Executive)
— एसईओ एक्जीक्यूटिव (SEO Executives)
— वीडियो एडिटर्स (Video Editors)
— ग्राफ़िक डिजाइनर्स (Graphic Designers)
— एंकर+ वॉइसओवर आर्टिस्ट + कॉपी एडिटिंग (Anchor + Voiceover Artist + Copy Editing)
— कॉपी एडिटर्स (Copy Editors)
— सीनियर कॉपी एडिटर्स (Senior Copy Editors)
यहां भेजें अपना सीवी/रिज्यूमे
अगर आप भी दी गई (Bansal News Vacancy) भर्तियों पर आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको अपना बायोडाटा/सीवी/रिज्यूमे [email protected] पर भेजें।
आयु सीमा
बता दें, इन पदों पर आवेदन के लिए न्यूनतम आयु सीमा कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए। इसके लिए अधिकतम आयु की कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई है।
सैलरी
आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को उनकी योग्यता और अनुभव के आधार पर वेतनमान निर्धारित किया जाएगा यानी सैलरी की कोई सीमा नहीं है।
“क्वालिटी पीपुल विल गेट हैंडसम सैलरी” (Quality people will get handsome salary) यह संस्थान की ओर से पूर्ण आश्वासन है।
ये भी पढ़ें:
Suryakumar Yadav: सीरीज के आखिरी मुकाबले में सूर्यकुमार को लगी गंभीर चोट, ले जाना पड़ा गोद में उठाकर