रायपुर। नई सरकार के गठन के पहले ही 2024-25 के लिए बटज की तैयारियां शुरु हो गई है। इस संबंध में विभागीय अधिकारियों की बैठकों का दौर भी शुरु हो गया है। बताया गया है कि इस बार 2023-24 के तुलना में बजट में बढ़ोत्तरी की जाएगी। इसके लिए इस बार लगभग 1.30 से 1.35 लाख करोड़ बजट रहेगा।
रिक्त पदों की मांगी जानकारी
इसके अलावा विभाग के उच्च अधिकारियों ने रिक्त पदों के संबंध में भी जानकारी मांगी है। कहा जा रहा है कि नई सरकार के प्रभाव में आने बाद रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरु की जाएगी।
उच्च अधिकारियों ने दिए निर्देश
प्राप्त जानकारी के अनुसार विभाग के अधिकारियों ने अन्य विभागों समेत पुलिस विभाग में रिक्त पदों की भी जानकारी मांगी है। साथ ही अधिकारियों ने वाणिज्यिक कर, राजस्व, खनिज, परिवहन को राजस्व विभाग के कर्मचारियों को वसूली प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा है। वित्त विभाग ने सभी विभागों को 30 नवंबर तक बजट प्रस्ताव तैयार कर उसे भेजने के आदेश दिए हैं।
राजस्व वसूली प्रक्रिया में लाए तेजी
प्रदेश के वाणिज्यिक कर विभाग (राज्य जीएसटी) ने अक्टूबर महीने तक 11,900 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त कर लिया है, जो कि तय लक्ष्य का 54 प्रतिशत है। वाणिज्यिक कर विभाग ने इस वर्ष 22 हजार करोड़ रुपये के राजस्व का लक्ष्य रखा था।
बजट का बड़ा हिस्सा चुनावी वादों पर होगा खर्च
बता दें कि इस बार के चुनाव में सत्तारुढ़ दल कांग्रेस और सत्ता की राह देख रही बीजेपी ने भी तमाम लुभावने वादे किए हैं। इसके के लिए दोनों ही पार्टियों में जो भी पार्टी सत्ता में आती है उसका सालाना बजट का एक बड़ा हिस्सा इन योजनाओं पर खर्च होगा। इसी वजह से राज्य सरकार ने इस बार बजट में बढोत्तरी करने के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें:
Raipur: छत्तीसगढ़ में नई बीमारी को लेकर सरकार ने जारी किया अलर्ट,पैनिक न होने की कही बात
MP News: एमपी में बनेगी किसकी सरकार, शपथ पर लगी लगाई एक लाख की शर्त
IPL 2024 Captain: हार्दिक पंडया नहीं शुभमन गिल होंगे गुजरात टाइटंस के कप्तान, जाने खेल की अपडेट
’12th Fail’ Oscars 2024: ताबड़तोड़ कमाई के बाद फिल्म ने मारी ऊंची छलांग, सुनकर झूम उठेंगे फैंस
Visa-Free Entry: मलेशिया में भारतीय पर्यटकों को 30 दिनों के लिए मिलेगी मुफ्त एंट्री, जानें ये खबर
छत्तीसगढ़ न्यूज, रायपुर न्यूज, छत्तीसगढ़ बजट 2024-25, छत्तीसगढ़ चुनाव परिणाम 2023, Chhattisgarh News, Raipur News, Chhattisgarh Budget 2024-25, Chhattisgarh Election Result 2023,