Current Affairs Quiz in Hindi for 24 November 2023: भारत की सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े विभिन्न प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रस्तुत है 24 नवंबर 2023 के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Current Affairs Quiz or MCQs)।
यहां दिए गए चुनींदा करेंट अफेयर्स MCQs आगामी MPPSC, CGPSC, UPSC, SSC, UPPSC, BPSC, RPSC और RAS, सभी Bank Exams, सभी ग्रेड के लिए Railways Exams सहित Indian Army Exams, एयर फ़ोर्स परीक्षा, नेवी टेस्ट, पुलिस सेवा परीक्षा, टीचर एग्जाम जैसे TET, PET आदि और अन्य सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए समान रूप से उपयोगी हैं।
24 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज
यहां प्रस्तुत 24 नवंबर के करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर आपकी सुविधा के लिए एक ही स्थान पर नीचे दिए गए हैं।
प्रश्न 01: हाल ही में निम्नलिखित किस राज्य के पर्यटन मिशन को यूएनडब्ल्यूटीओ से वैश्विक मान्यता (Global Recognition of Tourism Mission from UNWTO) प्राप्त हुई है?
(A) राजस्थान (Rajasthan)
(B) गोवा (Goa)
(C) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)
(D) केरल (Kerala)
प्रश्न 02: हाल ही में आईसीसी (ICC) ने निम्नलिखित किस देश खिलाड़ी मार्लन सैमुअल्स (Marlon Samuels) पर 6 वर्ष का प्रतिबंध लगाया है?
(A) ऑस्ट्रेलिया (Australia)
(B) इंग्लैंड (England)
(C) वेस्टइंडीज (West Indies)
(D) दक्षिण अफ्रीका (South Africa)
प्रश्न 03: निम्नलिखित किस राज्य में विश्व के पहले 3डी मुद्रित मंदिर (3D Printed Temple) का अनावरण किया गया है?
(A) दिल्ली (Delhi)
(B) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)
(C) तेलंगाना (Telangana)
(D) महाराष्ट्र (Maharashtra)
प्रश्न 04: दुनिया के सबसे बड़े सौर विद्युत संयंत्र (World’s Largest Solar Power Plant) की शुरुआत हाल ही में निम्नलिखित देश कहां की गई है?
(A) ईरान (Iran)
(B) मिस्र (Egypt)
(C) सऊदी अरब (Saudi Arabia)
(D) संयुक्त अरब अमीरात (UAE)
प्रश्न 05: स्टार्स एशियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (Stars Asian International Film Festival) में निम्नलिखित किसे सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार (Best Actor Award) प्रदान किया गया?
(A) इश्वाक सिंह (Ishwak Singh)
(B) मोहित रैना (Mohit Raina)
(C) शाहीर शेख (Shaheer Sheikh)
(D) सौरभ राज जैन (Sourabh Raaj Jain)
प्रश्न 06: उच्चतम न्यायालय की प्रथम महिला न्यायाधीश (First Female Judge of the Supreme Court) जिनका हाल ही में निधन हो गया है, उनका नाम है:
(A) सुजाता मनोहर (Sujata Manohar)
(B) फातिमा बीवी (Fathima Beevi)
(C) रूमा पाल (Ruma Pal)
(D) ज्ञान सुधा मिश्रा (Gyan Sudha Misra)
प्रश्न 07: हाल ही में निम्नलिखित किस संस्था ने निवेशकों के निवेश जोखिम को कम करने के लिए आईआरआरए प्लेटफार्म (Risk Reduction Access Platform – IRRA Platform) लॉन्च किया है?
(A) वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance – MoF)
(B) भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (Securities and Exchange Board of India – SEBI)
(C) भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India – RBI)
(D) भारत का समापन आयोग (Completion Commission of India)
प्रश्न 08: ‘खेलो इंडिया पैरा-गेम्स 2023’ (Khelo India Para-Games 2023) का प्रथम संस्करण 10-17 दिसंबर, 2023 तक कहां आयोजित किया जाएगा?
(A) गोवा (Goa)
(B) गुवाहाटी (Guwahati)
(C) नई दिल्ली (New Delhi)
(D) जालंधर (Jalandhar)
प्रश्न 09: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का प्रबंध निदेशक (Managing Director of State Bank of India – MD of SBI) हाल ही में किसे नियुक्त किया गया है?
(A) डॉ. विवेक जोशी (Dr Vivek Joshi)
(B) विनय एम. तोनसे (Vinay M. Tonse)
(C) केतन एस. विकमसे (Ketan S. Vikamsey)
(D) मृगांक एम. परांजपे (Mrugank M. Paranjape)
प्रश्न 10: पंजाबी साहित्य के लिए ‘धाहान पुरस्कार’ (Dhahan Puraskar) से सम्मानित का गौरव पाने वाली पहली भारतीय महिला निम्नलिखित में से कौन हैं?
(A) दलीप कौर टिवाणा (Dalip Kaur Tiwana)
(B) बल्ली कौर जसवाल (Balli Kaur Jaswal)
(C) गुरविंदर कौर संधू (Gurvinder Kaur Sandhu)
(D) दीप्ति बबुता (Deepti Babuta)
24 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज (वस्तुनिष्ठ प्रश्नों) के उत्तर यहां देखें:
प्रश्न 01 का उत्तर (Ans): (D) केरल (Kerala)
प्रश्न 02 का उत्तर (Ans): (C) वेस्टइंडीज (West Indies)
प्रश्न 03 का उत्तर (Ans): (C) तेलंगाना (Telangana)
प्रश्न 04 का उत्तर (Ans): (D) संयुक्त अरब अमीरात (UAE)
प्रश्न 05 का उत्तर (Ans): (A) इश्वाक सिंह (Ishwak Singh)
प्रश्न 06 का उत्तर (Ans): (B) फातिमा बीवी (Fathima Beevi)
प्रश्न 07 का उत्तर (Ans): (B) भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (Securities and Exchange Board of India – SEBI)
प्रश्न 08 का उत्तर (Ans): (C) नई दिल्ली (New Delhi)
प्रश्न 09 का उत्तर (Ans): (B) विनय एम. तोनसे (Vinay M. Tonse)
प्रश्न 10 का उत्तर (Ans): (D) दीप्ति बबुता (Deepti Babuta)
ये भी पढ़ें:
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 23 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 21 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 20 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 19 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 18 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
current affairs quiz in hindi, current affairs 24 november 2023, november 2023 current affairs in hindi, current affairs 2023 in hindi, current affairs quiz, hindi current affairs objective questions, current affairs quiz 24 november 2023, current affairs, करेंट अफेयर्स 24 नवंबर 2023, करेंट अफेयर्स क्विज, करेंट अफेयर्स