Snake Venom: हाल ही नोएडा पुलिस ने सांपों के जहर के साथ कुछ लोगों को अरेस्ट किया था जो रेव पार्टीज में नशा के लिए जहर की सप्लाई करते थे। इस मामले में बिग बॉस ओटीटी2 के विजेता एल्विश यादव (Elvis Yadav) का नाम भी सामने आया था। क्या आपने सोचा है आखिर भारत में सांप का जहर विदेशों के मुकाबले कितने में मिलता है। इस जहर का कही उपयोग होता है या नहीं।
1 ग्राम सोने से ज्यादा जहर की कीमत
आपको बताते चलें, सांप का जहर सोने के एक ग्राम की कीमत से भी ज्यादा महंगा होता है। इसमें भारत में पाए जाने वाले जहरीले सांप स्पेक्टेकल्ड कोबरा की बात की जाए तो, एक ग्राम जहर की कीमत करीब साढे बारह हजार रुपये होती है। यह स्पेक्टेकल्ड कोबरा (Spectacled Cobra) भारत के अलावा बांग्लादेश, पाकिस्तान और नेपाल सहित एशिया के कई देशों में पाया जाता है।
इतना ही नहीं कॉमन करैत सांप गांवों और जंगलों में खूब निकलता है, भारत में इंसानों को सबसे ज्यादा यही सांप काटता है। इस सांप के जहर के एक ग्राम की कीमत जानें तो, 8 से 10 हजार रुपये तक बताई जाती है। भारत में भी 272 प्रजाति के सांप मिलते हैं, इनमें से केवल 58 प्रजाति के सांप ही जहरीले हैं. कॉमन करैत, रसल्स वाइपर, सॉ-स्केल्ड वाइपर और इंडियन कोबरा भारत के चार सबसे जहरीले सांप हैं
विदेशों में कौन सा सांप है जहरीला
भारत के अलावा अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर ऑस्ट्रेलिया के सांप कोरल की बात की जाए तो, इसकी कीमत काफी महंगी है, जो 53 हजार रुपये (641 डॉलर) है इतना हीं ब्राउन स्नैक का विदेशों सांपों में एक ग्राम जहर कई देशों में 4,000 डॉलर यानी करीब तीन लाख 30 हजार रुपये में मिलता है।
बताते चलें, दुनियाभर में करीब 3000 हजार तरह के सांप पाए जाते हैं जिनके जहरीले सांपों में जहर की कीमत अलग-अलग तय की गई है। चीन में सांप का जहर यूरोप और अमेरिका के मुकाबले बहुत सस्ता मिलता है।
इन बीमारियों से दिलाता है निजात
आपको बताते चलें, सांपों का जहर जहां पर इंसानों को मौत देता है वहीं पर कई गंभीर बीमारियों से बचाने के लिए सांप का जहर उपयोगी भी साबित होता है। बताया जाता है कि, सांपों के जहर में एक तरह का प्रोटीन पाया जाता है जो कई बीमारियों से लड़ने में मदद करता है।
सांप का जहर दिल का दौरा, स्ट्रोक, अल्जाइमर और पार्किंसन रोग के इलाज के लिए किया गया है, विषरोधी दवाएं इससे बनाई जाती हैं।
ये भी पढ़ें
MP Election 2023: टोटके लगाएंगे नैया पार, समर्थकों ने BJP प्रत्याशी को पहनाई नींबू-मिर्च की माला
Delhi Pollution Alert: दिल्ली में दिवाली बाद लागू होगा ऑड-ईवन सिस्टम, 10 नवंबर तक स्कूल बंद
Tulsi Vivah 2023: तुलसी की सूखी पत्तियों के ज्योतिषीय उपाय, जगाएंगे सोई किस्मत!
Diwali 2023: एक बार फिर बनेगा रिकॉर्ड, 21 लाख दीपों से जगमगाएगी अयोध्या