बुदनी। MP Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन है। ऐसे में बड़ी संख्या में उम्मीदवार अपना नामांकन फॉर्म जमा करने के लिए निर्वाचन कार्यालय पहुंचेंगे।
इन्हें में कुछ बड़े नाम भी शामिल हैं। बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान आज अपने विधानसभा क्षेत्र बुदनी में नामांकन फॉर्म भरेंगे।
बताया गया है कि सीएम शिवराज आज दोपहर 2 बजे बुधनी एसडीएम कार्यालय पहुंचें। जहां शिवराज सिंह चौहान परिवार समेत क्षेत्र की बहनों के साथ नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
वही दो बजे नॉमिनेशन फॉर्म जमा करने के बाद सीएम शिवराज अपने विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
यहां जनसभा करेंगे सीएम
बता दे कि सीएम शिवराज सिंह चौहान नासांकन पत्र जमा करने के बाद 4 बचे सिवनी मालवा विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचेंगे।
इसके बाद वे शाम 5.30 बजे सोहागपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी रैली करेंगे। साथ ही आज से चुनावी प्रचार-प्रसार और जोर पकड़ेगा।
2 नवंबर तक वापस होंगे नाम
प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर 17 नवंबर को मतदान किया जाएगा, जिसके लिए आज नामांकन का आखिरी दिन है।
इसके बाद 31 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की स्कूटनी की जाएगी। साथ ही 2 नवंबर तक प्रत्याशी अपना नामांकन फॉर्म वापस भी ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें:
MP Election 2023: नामांकन भरने का आखिरी दिन आज, CM शिवराज और कमलनाथ का इंदौर दौरा
MP News: बड़ी खबर, इंदौर में अमित शाह की बैठक निरस्त, इसलिए कैंसिल हुई बैठक
Diwali Special Kheer Recipe: इस आसन रेसिपी से दिवाली पर मेहमानों के लिए बनायें स्पेशल बादाम केसर खीर
MP Election 2023, CM Shivraj file nomination in Budni, Budni Assembly seat, CM Shivraj, MP Politics