How To Download Adhaar Card: आधार कार्ड आज के समय में बहुत जरूरी दस्तावेज़ है जिसकी हमें ज़िंदगी के हर मोड़ पर जरूरत पड़ती है। लेकिन, कभी-कभी ऐसा होता है जब हम बाहर होते हैं और हमारे साथ हमारा आधार कार्ड नहीं होता है और इस दस्तावेज़ के कारण हमारा काम अधूरा रह जाता है।
वैसे तो आधार कार्ड, पेन कार्ड, लाइसेंस जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज़ हमें हमेशा हमारे साथ रखना चाहिए क्योंकि इन चीजों की कभी भी जरूरत पड़ सकती है। चलिए अब बात करते हैं अगर हमारे पास ऐसे समय पर आधार कार्ड मौजूद ना हो तो मोबाईल से कैसे डाउनलोड करें।
इन स्टेप्स से करें डाउनलोड
♦️ सबसे पहले गूगल पर UIDAI सर्च करें जो की गवर्नमेंट की आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए बनाई गई एक वेबसाईट है।
♦️ इसके बाद आपको इसके पेज पर बुक एन अपॉइन्ट्मेन्ट, चेक स्टैटस, डाउनलोड आधार जैसे ऑप्शन दिखेंगे। इसमे से डाउनलोड आधार वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
♦️ इसके बाद आपको डॉक्यूमेंट अपडेट, डाउनलोड आधार, वेरिफ़ाई ईमेल/फोन जैसे ऑप्शन दिखेंगे। जिसमें से आपको डाउनलोड आधार पर क्लिक करना है।
♦️ इसको क्लिक करने पर आगे बढ़ने के बाद अपना आधार नंबर और जो नीचे केप्चा लिखा होगा उसे समझ के लिख दें।
♦️ इसके बाद सेंड ओटीपी पर क्लिक कर दें। जो ओटीपी आपके फोन में आए उसे ओटीपी डालने वाले ऑप्शन में डाल दें।
♦️ ये करने के बाद आपका आधार डाउनलोड हो जाएगा, लेकिन आपको इसे खोलने के लिए पासवर्ड डालना होगा।
♦️ पासवर्ड कैपिटल शब्दों में आपके नाम के शुरू के 4 शब्द और आपका जन्म वर्ष होगा। उदाहरण के लिए कि आपका नाम SURESH KUMAR है और आपका जन्म वर्ष 1995 है, तो आपका पासवर्ड होगा SURE1995।
ये भी पढ़ें:
IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड कप मुकाबले में पैर मुड़ने के बाद पंड्या बाहर, जानें पूरी खबर
MP Weather Update: सुबह शाम ठंड, दिन में जला रही धूप, कैसा रहेगा आने वाला मौसम
MP Elections 2023: कमलनाथ के गढ़ में प्रहलाद पटेल ने संभाला मौर्चा, आदिवासियों के घर किया भोजन
Current Affairs Quiz in Hindi: 18 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
adhaar card download, adhaar card, how to download adhaar card, download adhaar, adhaar card tips