Dunki Vs Salaar: बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के बीच टक्कर पहले भी काफी देखी जा चुकी है तो वहीं पर अपकमिंग फिल्म सालार औऱ डंकी के बीच होने वाले महामुकाबले को पोस्टपोन का साथ मिला है। जहां पर 22 दिसंबर को दोनों फिल्मों का क्लैश नहीं होगा। दरअसल किंग खान की फिल्म को पोस्टपोन किया जा सकता है।
22 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी फिल्में
आपको बताते चलें, सालार और डंकी फिल्म आने वाले 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिल्म ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने अपने X अकाउंट (पूर्व ट्विटर) पर जानकारी शेयर करते हुए बताया कि ऐसे बज है कि, शाह रुख खान (Shah Rukh Khan)की डंकी की रिलीज डेट पोस्टपोन हो सकती है।
इस वजह से सालार पहले रिलीज हो जाएगी तो वहीं पर ‘डंकी’ की रिलीज डेट इस वजह से आगे बढ़ रही है, क्योंकि फिल्म के पोस्ट-प्रोडक्शन के काम में थोड़ी देरी हो रही है। फिल्म के पोस्टपोन को लेकर किसी प्रकार का अपडेट नहीं मिला है। साथ आधिकारिक घोषणा होना बाकी है।
जनवरी 2024 में रिलीज हो सकती है फिल्म
यहां पर खबरों की मानें, डंकी आने वाले साल 2024 में रिलीज होगी तो वहीं पर किंग खान के अपनोजिट पहली बार तापसी पन्नू नजर आएगी, इसके अलावा सालार फिल्म में प्रभास और श्रुति हासन की भूमिका नजर आएगी। एक्शन से भरपूर इस फिल्म के निर्देशक प्रशांत नील और लायका प्रोडक्शन काफी रिलेक्स महसूस कर सकता है।
ये भी पढ़ें
dunki vs salaar, dunki salaar clash, shah rukh khan movies, prabhas movies, dunki release date, salaar release date, dunki release date postpone, rajkumar hirani