Bhairavi Vaidya Passed Away: बॉलीवुड के गलियारे से एक दुखद खबर सामने आई है जहां पर दिग्गज एक्ट्रेस भैरवी वैद्य का कैंसर के चलते निधन हो गया है। वह हमराज, चोरी चोरी चुपके चुपके जैसी धमाकेदार फिल्मों में काम कर चुकी है। इसकी जानकारी उनकी बेटी जानकी वैद्य ने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए पोस्ट लिखा है।
मां के लिए लिखा पोस्ट
यहां पर एक्ट्रेस भैरवी की बेटी जानकी वैद्य ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ”मेरे लिए तुम मेरी हो, मां, मम्मी, छोटी, भैरवी… एक रंगीन, निडर, रचनात्मक, देखभाल करने वाली, जिम्मेदार! एक पत्नी और एक माता-पिता से पहले एक एक्टर!!!”
साथ ही पोस्ट में आगे लिखा, “मां शांति से रहो…मैं वादा करती हूं कि मैं एक अच्छी बच्ची बनूंगी…तुम अपना ख्याल रखना बाकी मैं कर लूंगी.”
इन बड़ी फिल्मों में किया है काम
आपको बताते चलें, एक्ट्रेस भैरवी वैद्य ने कई फिल्मों के साथ टीवी की दुनिया में काम किया है। बॉलीवुड के हमराज़, हेरा फेरी, व्हाट्स योर राशी, क्या दिल ने कहा और ‘ताल’ में सपोर्टिंग रोल किया था. वह सलमान खान, प्रीति जिंटा और रानी मुखर्जी स्टारर 2001 की फिल्म चोरी चोरी चुपके चुपके में भी नजर आई थी। इसके अलावा वे टीवी शो ‘निमा डेन्जोंगपा’ में भी देखी गई थी।
ये भी पढ़ें
Shardiya Navratri 2023: नवरात्रि में नींबू काटने वाले पढ़ लें ये खबर, ये हो सकते हैं परिणाम
CG News: सारंगढ में हाथियों का उत्पाद, 7 एकड़ में लगी फसल सहित किसान के ट्रैक्टर को किया तहस-नहस