कोरबा से लक्ष्मण महंत की रिपोर्ट।
कोरबा। Navaratri 2023: कोरबा जिले में दुर्गा पूजा की तैयारियां जोरों से चल रही हैं। शक्ति और आस्था के महा-त्योहार नवरात्र को लेकर मां दुर्गा की मूर्तियों को तैयार करने वाले मूर्तिकारों अब प्रतिमा को अंतिम रूप देने लगे हैं।
शहर क्षेत्र के बुधवारी के समीप गणेश विसर्जन के बाद से ही मां जगदम्बे की प्रतिमा निर्माण शुरू हो गया था, जो कि अब अंतिम पड़ाव में है।
15 अक्टूबर से नवरात्र की शुरुआत
इस साल 15 अक्टूबर से नवरात्र की शुरुआत हो रही है। शहर में जगह– जगह भव्य पंडाल का निर्माण कराया गया है, जहां माता रानी विराजेंगी।
बुधवारी बस्ती में रहने वाले एक कुम्हार परिवार द्वारा पिछले 35 सालों से मूर्ति बनाने के काम किया जा रहा है।
बलौदाबाजार में माता रानी की प्रतिमा को अंतिम स्वरुप देने में जुटे मूर्तिकार
बलौदाबाजार से भानु प्रताप साहू की रिपोर्ट।
बलौदाबाजार। Navaratri 2023: शारदीय नवरात्र को लेकर अंचल में 4 माह पहले से तैयारियां शुरू हो चुकी थी। अब मूर्तिकार मिट्टी को प्रतिमा का अंतिम रुप देने में लगे हैं।
जिले सहित अंचल के कसडोल सहित अन्य जगहों में स्थानीय समितियों द्वारा नवरात्र को लेकर तैयारी जोरों पर है।
एक ओर जहां समितियां पंडालों को आकर्षक रूप देने में लगे हुए हैं, तो वहीं दूसरी ओर मूर्तिकार भी माता की प्रतिमा को बनाने और फाइनल टच में जुटे हुए हैं।
ये भी पढ़ें:
>> Shardiya Navratri 2023: कैसा होना चाहिए नवरात्रि की पूजा का हवन कुंड, ये आकार होता है शुभ
>> Shardiya Navratri 2023: नवरात्रि में क्यों बोए जाते हैं जवारे? जानिए कैसे करें शुभ संकेतों की पहचान
artists busy durga idol, goddess durga navaratri idol, navratri in full swing in chhattisgarh, navaratri 2023, navaratri 2023 in hindi, korba news, balodabazar news, chhatisgarh samachar, chhattisgarh news in hindi