Prabhas to play Lord Shiva: साउथ के सुपरस्टार प्रभास जहां पर भगवान राम के किरदार के साथ आदिपुरूष में नजर आए थे वहीं पर अब जल्द ही वे अपनी नई फिल्म में भगवान शिव का किरदार भी निभाने वाले है। इसे लेकर सोशल मीडिया पर बड़ी अपडेट सामने आई है।
जानें पूरी खबर
आपको बताते चलें, एक्टर ने तेलुगु फिल्म स्टार विष्णु मंचू की अगली फिल्म कनअप्पा (Kannappa) के लिए हाथ मिला लिया है। इसमें वे एक कैमियो रोल में भगवान शिव का किरदार निभाते नजर आएगें। इन खबरों पर खुद फिल्म स्टार विष्ण मंचू ने पक्की मुहर भी लगा दी है।
बता दें , प्रभास अपनी अगली फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में कथित तौर पर भगवान विष्णु के रोल में नजर आएंगे। ये एक साई फाई फिल्म है। जो हिंदु पौराणिक कहानियों से प्रेरित होगी। फिल्म में एक्ट्रेस लीड के तौर पर कृति सेनॉन की बहन नुपूर सेनॉन नजर आने वाली हैं।
जल्द आने वाली है प्रभास की फिल्म
आपको बताते चलें, सुपरस्टार प्रभास जल्दी ही निर्देशक प्रशांत नील की मूवी ‘सालार’ के साथ दर्शकों के बीच पहुंचने की तैयारी में हैं। इस फिल्म के अलावा एक्टर के हाथ निर्देशक नाग अश्विन की मूवी ‘कल्कि 2898 एडी’ है। इस फिल्म में सुपरस्टार प्रभास अदाकारा दीपिका पादुकोण के साथ ऑन स्क्रीन रोमांस करते हुए दिखने वाले हैं।
इसके अलावा एक्टर संदीप रेड्डी वांगा की मूवी ‘स्पिरिट’ को लेकर भी बिजी हैं। जिसे निर्देशक रणबीर कपूर की मूवी ‘एनिमेल’ पूरी होने के बाद ही शुरू करेंगे।
ये भी पढ़ें
Weather Update Today: UP से MP तक भारी बारिश का अलर्ट, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
Chhattisgarh: दंतेवाड़ा में रोड शो करेंगे अमित शाह, परिवर्तन यात्रा को भी दिखाएंगे हरी झंडी
Archery World Cup Final 2023: प्रथमेश जावकर ने कंपाउंड ईवेंट में जीता सिल्वर मेडल
पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने दिया बड़ा बयान, कहा, “कांग्रेस के पास योग्य लोगों की कमी है”
Asia Cup 2023 IND vs PAK: गिल-रोहित का अर्धशतक, बारिश के कारण मैच रिजर्व दिन में खिंचा
Prabhas, Vishnu Manchu, Kannappa, Adipurush, Prabhas as Shiva, Prabhas to plas Shiva, Prabhas in news, Prabhas latest news, Prabhas updates,