रायपुर:- छत्तीसगढ़ में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते आपराधिक मामलों को लेकर भाजपा के उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल दल (हाई लेवल डेलिगेशन की टीम) ने आज राज्यपाल से मुलाकात की.
टीम ने प्रदेश में महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों को लेकर कानून व्यवस्था में सख्त कार्रवाई करने के लिए ज्ञापन सौंपा है. इस दौरान भाजपा के उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश में महिलाओं के साथ हो रहे अनाचार और सामूहिक अनाचार की जानकारी दी.
बीजेपी ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
इस विषय पर बंसल न्यूज़ ने बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और सांसद सरोज पांडे से खास बातचीत की. सांसद सरोज पांडे ने कहा कि राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में बच्चियों और महिलाओं के साथ दुष्कर्म और सामूहिक दुष्कर्म की घटनाएं हो रही हैं.
सभी घटनाओं को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया है. उम्मीद है कि सरकार ऐसा करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी.
बीजेपी ने खोला कांग्रेस सरकार के खिलाफ मोर्चा
राज्यपाल से मुलाकात के दौरान बीजेपी पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, सांसद सरोज पांडे, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल समेत 24 बीजेपी नेताओं की टीम ने राज्यपाल से मुलाकात की.
पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने सरकार पर बोला हमला
पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने इस मुद्दे पर सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति जर्जर और चिंताजनक है, दिनदहाड़े लूट, हत्या और बलात्कार हो रहे हैं और पुलिस और सरकार के संरक्षण में अपराधियों को बचाया जा रहा है. राज्यपाल को सख्ती से कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार से जवाब मांगना चाहिए .
ये भी पढ़ें:-
MP News: कैशलेस होने जा रही इंदौर की छप्पन दुकान, 100% डिजिटल पेमेंट की तैयारी
‘वर्ल्ड कप में दबाव में होगी भारतीय टीम’, शोएब अख्तर ने वर्ल्ड कप से पहले दिया बड़ा स्टेटमेंट
G20 Summit: अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन पहुंचे दिल्ली, पीएम मोदी के साथ होगी द्विपक्षीय वार्ता
Weather Update Today: दिल्ली-UP समेत इन राज्यों में आज होगी बारिश, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल