Aaj ka Mudda: “अंबिकापुर के लोगों ने तो आदरणीय खेलसाय जी के खिलाफ भी…बाबा साहेब के छोटे चचेरे भाई ने वहां से दावेदारी की है…अमरजीत भगत के खिलाफ भी प्रजापति जी ने दावेदारी की है, डॉ प्रीतम के खिलाफ भी मधु सिंह अंबिकापुर से दावेदारी किए हैं…, और यहां के महापौर भी दावेदारी किए हैं. तो ऐसा लगता है कि अंबिकापुर में स्टेशन ट्रांसफार्मर से ही सभी जगह लाइन कनेक्ट किए जाएंगे.”
ये बयान रामानुजगंज विधायक बृहस्पति सिंह का है, जो उन्होंने छत्तीसगढ़ में टिकट बंटवारे को लेकर दिया है.
विधायक के बदले-बदले सुर
आप रामानुजगंज विधायक के इस बदले सुर से अंदाजा लगा लीजिए कि छत्तीसगढ़ चुनाव में डिप्टी सीएम टीएस बाबा की भूमिका क्या रहने वाली है.
एक दिन पहले विधायक कहते नजर आ रहे हैं कि डिप्टी सीएम न हस्तक्षेप कर रहें और और न ही सर्वे कर रहें हैं. वो अब कह रहे हैं कि टीएस बाबा से कोई विवाद नहीं. उनसे तो पीढ़ी दर पीढ़ी का संबंध है.
चुनाव 2023 में भी टीएस सिंहदेव गेमचेंजर
बीते चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले टीएस सिंहदेव इस चुनाव में भी गेमचेंजर साबित होते दिख रहे हैं. डिप्टी सीएम बनने के बाद बाबा के तेवर और बयानों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि चुनाव में उनकी भूमिका क्या होगी.
ताजा बयान में वो कहते नजर आ रहे हैं कि इस बार भी कई सीटिंग विधायकों का टिकट कटने वाला है और नए चेहरों को भी जगह मिलेगी.
71 में से 71 रिपीट होंगे या, 71 के 71 ड्रॉप होंगे: टीएस सिंहदेव, उपमुख्यमंत्री, छग
टीएस सिंहदेव, छत्तीसगढ़ उपमुख्यमंत्री, ने कहा, “पिछले विधानसभा में 90 में से 52 विधायक नए थे. इसबार भी स्वाभाविक है, ये प्रक्रिया है कि कुछ नए होते हैं, कुछ पुराने होते हैं. अभी 71 विधायक हैं, तो आपको क्या सोचते हो, 71 में से 71 रिपीट होंगे या, 71 के 71 ड्रॉप होंगे?”
छग उपमुख्यमंत्री ने यह भी कहा, “मुख्यमंत्री को भी नहीं मिलेगा, टीएस बाबा को भी नहीं मिलेगा? किसी को नहीं मिलेगा, सारे नए आएंगे? दोनों चीज नहीं होगा, कुछ नए आएंगे, कुछ पुराने होंगे.”
लेकिन बात सिर्फ इतनी सी ही नहीं है. इस चुनाव में कांग्रेस के लिए अंदरूनी कलह सबसे बड़ी चुनौती बनने वाली है.
बीजेपी को हल्के में नहीं ले रहे हैं
सरगुजा संभाग की 14 सीटों को लेकर टीएस बाबा के बयान से भी जाहिर है कि वो ना तो पिछली जीत को उत्साह में ले रहे हैं.. और ना ही बीजेपी को हल्के में ले रहे हैं.
अंदरूनी कलह को लेकर बीजेपी कई मौकों पर तंज कसती रही है. अब हो रही उठापटक को लेकर भी बीजेपी ने जोरदार हमला किया है.
टीएस सिंहदेव जी की पीड़ा में उबाल आई है: विजय बघेल
विजय बघेल, छत्तीसगढ़ बीजेपी चुनाव घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष ने कहा, “टीएस सिंहदेव जी ने अपने हृदय की जो पीड़ा है, जो दर्द है, पूरा जो झेले हैं, साढ़े चार साल तक, उस पीड़ा, उस दर्द से उबाल आई है. उनको पहले बोल देना था. ये वो बृहस्पति सिंह को नहीं बोल रहे हैं, वो तो है ही ऐसा. ये वो मुख्यमंत्री को सीधा-सीधा बोल रहे हैं.”
ये बातें मुख्यमंत्री के कारण कही जा रही हैं: विजय बघेल
चुनाव घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष विजय बघेल ने यह भी कहा कि ये अपमानजनक के बातें मुख्यमंत्री के कारण कही जा रही हैं. यह सभी के साथ ऐसा हुआ है. यह किसके इशारे पर ऐसा हुआ है, यह समझना है. यह इशारा सीधा-सीधा मुख्यमंत्री की तरफ है.
सरगुजा संभाग का एसटी समीकरण
6 जिलों वाले सरगुजा संभाग की 14 विधानसभा सीटें कांग्रेस के प्रभाव वाली रही हैं. 29 एसटी सीटों में से 9 सीटें इसी संभाग में आती है. फिलहाल सभी सीटों पर कांग्रेस का ही कब्जा है. जिसमें डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत जैसे दिग्गज आते हैं.
जाहिर है कि चुनाव के लिहाज से ये इलाका कितना मायने रखता है और ये भी साफ है कि प्रत्याशी चयन और अंदरूनी कलह को लेकर कोई कोताही बरती गई. यह कांग्रेस के लिए ये बड़ी चुनौती बनकर उभर सकता है.
कांग्रेस को प्रतिसाद देता आया है सरगुजा संभाग
बहरहाल, छत्तीसगढ़ के चुनावों में सरगुजा संभाग कांग्रेस को प्रतिसाद देते आया है. लेकिन, 2023 के चुनाव में अंदरूनी कलह और प्रत्याशी चयन क्या कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती बनने वाला है. इस रिपोर्ट में देखिए…
देखें वीडियो:
ये भी पढ़ें:
>> जानें क्यों नहीं G-20 Summit में भाग लेंगे चीन के शी चिनफिंग? पुतिन कर चुके हैं पहले ही इंकार
>> Viacom18 के पास अगले पांच सालों के लिए घरेलू क्रिकेट मैच प्रसारण अधिकार, लगाई इतने करोड़ की बोली
>> Adani Group: अडाणी समूह के खिलाफ एक और रिपोर्ट, शेयरों के दाम चढ़ाने के लिए हेराफेरी के आरोप
>> अमेरिका के इस राज्य ने अक्टूबर को घोषित किया ‘हिंदू विरासत माह’, भारतीय संस्कृति को मिलेगा बढ़ावा
>> CG News: इस वजह से भोरमदेव अभयारण्य अब नहीं बनेगा टाईगर रिजर्व, हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका
Aaj ka mudda, chhattisgarh Chunav 2023, chhattisgarh Election 2023, chhattisgarh BJP list, chhattisgarh BJP first list, BJP candidate selection, Congress candidate selection, Chunav 2023, छत्तीसगढ़ प्रदेश चुनाव 2023, छत्तीसगढ़ इलेक्शन 2023, आज का मुद्दा, बीजेपी की लिस्ट, बीजेपी की पहली लिस्ट, बीजेपी कैंडिडेट सिलेक्शन, कांग्रेस कैंडिडेट सिलेक्शन