G20 Summit: नयी दिल्ली| दिल्ली मेट्रो ने अगले सप्ताह होने वाले G20 शिखर सम्मेलन स्थल के पास स्थित सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन के बाहर सौंदर्यपूर्ण भूदृश्य निर्माण के साथ एक पैदल यात्री प्लाजा विकसित किया है।
इसके अलावा, स्टेशन की इमारत की दीवारों पर G20 लोगो, प्रसिद्ध स्मारकों और सदस्य देशों के मानचित्रों को दर्शाते हुए विषयगत भित्ति चित्र बनाए गए हैं। G20 नेताओं का शिखर सम्मेलन 9-10 सितंबर को प्रगति मैदान में एक नवनिर्मित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन और प्रदर्शनी केंद्र – भारत मंडपम में आयोजित होने वाला है।
प्लाजा में बैठने की सुविधा दी है
सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन (जिसे पहले प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन के नाम से जाना जाता था) मथुरा रोड के सामने विशाल प्रगति मैदान के निकट स्थित है, जिसे बड़े आयोजन के लिए सजाया जा रहा है। यहां कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष प्रभावशाली समूह के शिखर सम्मेलन के लिए जुटेंगे।
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “हमने जी20 शिखर सम्मेलन से पहले तैयारियों के हिस्से के रूप में सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन के बाहर एक अत्याधुनिक पैदल यात्री प्लाजा विकसित किया है। प्लाजा में बैठने की सुविधा है। सौंदर्यपूर्ण भूदृश्यांकन के जरिये क्षेत्र की खूबसूरती बढ़ाई गयी है।”
उन्होंने कहा कि रात के दौरान प्लाजा को बेहतर स्वरूप प्रदान करने के लिए क्षेत्र में प्रकाश व्यवस्था भी बढ़ाई जा रही है। प्लाजा मथुरा रोड की ओर से मेट्रो स्टेशन के प्रवेश द्वार तक जाने वाले मार्ग पर स्थित है।
वसुधैव कुटुम्बकम एक भविष्य’ को दर्शाया गया है।
अधिकारी ने कहा, “ब्लू लाइन पर सुप्रीम कोर्ट स्टेशन प्रगति मैदान में G20 शिखर सम्मेलन के मुख्य स्थल से निकटतम मेट्रो स्टेशन है। इसलिए, इसे सजाया गया है।” स्टेशन के मुख्य भाग की ओर जाने वाली सीढ़ीनुमा रैंप के बगल में एक दीवार पर, एक भित्ति चित्र में G20 लोगो और समूह की भारत की अध्यक्षता की थीम- ‘वसुधैव कुटुम्बकम – एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’ को दर्शाया गया है।
भारत और अन्य G20 सदस्य देशों के प्रसिद्ध स्थलों को भी चित्रित किया गया है और इनमें ताज महल (भारत), लंदन ब्रिज (ब्रिटेन), पीसा की झुकी मीनार (इटली), एफिल टॉवर (फ्रांस) और क्राइस्ट द रिडीमर (ब्राजील) शामिल हैं।
अधिकारी ने कहा कि शिखर सम्मेलन से पहले अपनी संपत्तियों के स्वरूप और वहां (मेट्रो स्टेशन) आने के अनुभव को बेहतर बनाने की तैयारियों के तहत डीएमआरसी द्वारा पहले से ही कई उपाय किए गए हैं। उन्होंने कहा, “कई स्टेशनों को नए सिरे से पेंट और कलाकृतियों के जरिये नया रूप दिया गया है। एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के स्तंभों को कलाकृतियों से सजाया गया है और कई स्टेशनों पर G20 के लोगो लगाए गए हैं।”
ये भी पढ़ें:
RakshaBandhan: आईटीबीपी के जवानों ने सीमावर्ती गांवों के नागरिकों के साथ मनाया रक्षाबंधन
उत्तरी मेसिडोनिया के विदेश मंत्री 3 दिवसीय दौरे पर आए भारत, उपराष्ट्रपति से की भेंट
G20 Summit, Delhi Metro, Metro Station, Pragati Maidan, G20 शिखर सम्मेलन