भोपाल। MP Elections 2023: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन सितंबर को मध्य प्रदेश में सतना जिले के चित्रकूट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके साथ ही यात्रा के समापन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यात्रा को संबोधित कर सकते हैं।
बात दें कि पांच यात्राओं के लिए पांच समितियां बनाई गई हैं। इसके प्रदेश संयोजक मप्र के मंत्री भूपेंद्र सिंह हैं। ये यात्राएं प्रदेश की 230 विधानसभा सीट में से 210 में पहुंचेंगी। यात्रा का औपचारिक समापन 25 सितंबर को कार्यकर्ता महाकुंभ के साथ होगा।
पीएम को आमंत्रित किया गया है
जानकारी दी गई है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ‘कार्यकर्ता महाकुंभ’ में कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया गया है।
वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा रविवार को महिलाओं के लिए कई रियायतों की घोषणा के बारे में पूछे जाने पर, तोमर ने कहा कि यह कदम कांग्रेस द्वारा चुनावी वादों की सूची सार्वजनिक करने के कुछ समय बाद उठाया गया है।
पार्टी कल्याण के लिए खड़ी है
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि उनकी पार्टी गरीबों, दलितों और महिलाओं के कल्याण के लिए खड़ी है और उन्हें सशक्त बनाना चाहती है। कांग्रेस ने प्रदेश में सत्ता में आने पर महिलाओं को 1500 रुपये मासिक सहायता, 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर, 100 यूनिट तक बिजली मुफ्त देने का वादा किया है।
सीएम ने शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि महिलाओं को अक्टूबर से लाडली बहना योजना के तहत 1250 रुपये की सहायता दी जाएगी और अगस्त माह में रसोई गैस का सिलेंडर 450 रुपये में मिलेगा।
अबकी बार 200 पार
वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव के ‘‘अबकी बार 200 पार’’ के नारे के विपरीत इस बार भाजपा के 150 सीट पर जीत की बात करने के बारे में पूछे जाने पर तोमर ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि उनकी पार्टी आरामदायक बहुमत के साथ जीत हासिल करेगी।
भाजपा का प्रदर्शन उल्लेखनीय रहेगा
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बारे में पूछे गए सवाल पर तोमर ने कहा कि ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में भाजपा का प्रदर्शन उल्लेखनीय रहेगा, जहां सिंधिया का प्रभाव है।
सिंधिया के करीबी विधायकों के विद्रोह के कारण मार्च 2020 में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार गिर गई थी और चौहान के नेतृत्व में भाजपा की वापसी का मार्ग प्रशस्त हुआ था।
यह भी पढ़ें-
CG News: सीएम बघेल का दुर्ग दौरा, कोही गांव के स्वंयभू शिवलिंग का जलाभिषेक किया, पढ़ें पूरी खबर
Dhamtari News: खेत में लहलहाती फसल के बीच धंस रही जमीन, ग्रामीण और अधिकारी आश्चर्यचकित
Career in IT Sector: इन IT जॉब्स पर नहीं है AI का खतरा, हो सकता है आपके लिए बेस्ट करियर ऑप्शन
MP News: आगर-मालवा के तीर्थ यात्री सेवा सदन निर्माण में भ्रष्टाचार, उखड़ रहे दीवारों पर लगे पत्थर
Guna News: जमीन दिलाने के नाम पर, वकील ने ग्रामीणों ने किया1 करोड़ से ज्यादा का फ्रॉड
mp elections 2023, mp election, mp elections, pm modi can address jan ashirwad yatra, jan ashirwad yatra, pm modi in jan ashirwad yatra,