नई दिल्ली। बहुप्रतीक्षित ‘एक्शन’ फिल्म ‘जवान’ रिलीज होने में 11 दिन बचे हैं, ऐसे में अभिनेता शाहरुख खान ने अपने प्रशंसकों से वादा किया कि फिल्म का ‘ट्रेलर’ जल्द ही जारी किया जाएगा।
अभिनेता ने एटली द्वारा निर्देशित आगामी फिल्म को प्रोत्साहित करने के लिए सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर अपने प्रशंसकों और ‘फॉलोअर्स’ के साथ एक प्रश्नोत्तर सत्र आयोजित किया।
शाहरुख ने अपने फैंस के साथ बातचीत के दौरान, फिल्म के नये गाने ‘‘नॉट रमैया वस्तवैया’’ का ‘टीज़र’ भी जारी किया।फिल्म ‘जवान’ के ‘ट्रेलर’ को लेकर शाहरुख से कई सवाल किये गए।
7 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म
फिल्म सात सितंबर को हिंदी, तमिल और तेलुगु में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।फिल्म की टीम ने अब तक एक ‘पूर्व समीक्षा’ जारी की है, जो दो मिनट की क्लिप है, जिसमें फिल्म के साथ ही दो गानों- ‘जिंदा बंदा’ और ‘चलेया’ की भी पहली झलक दिखाई गई है।
फैंस ने शाहरुख से किए सवाल
जब एक प्रशंसक ने ट्रेलर के बारे में पूछा तो शाहरुख ने सवाल किया कि ‘ट्रेलर नहीं आएगा तो पिक्चर नहीं देखोगे क्या? ट्रेलर ट्रेलर ट्रेलर। आ जाएगा भाई सांस तो लेले।’’
शाहरुख ने तब मजाकिया अंदाज में जवाब दिया जब एक अन्य फैंस ने उनसे पूछा कि अगर ट्रेलर खराब निकला तो क्या उन्हें फिल्म देखनी चाहिए। खान ने कहा, ‘भाई जिंदगी में सकारात्मकता रख ना…सोशल मीडिया वाला टाइप लग रहा है…निगेटिविटी निगेटिविटी। सकारात्मक रहो, तुम ज्यादा खुश रहोगे।’’अंत में, अभिनेता ने ‘नॉट रमैया वस्तवैया’ का टीज़र जारी किया।
ये भी पढ़ें:
Haryana News: नूंह में मोबाइल इंटरनेट सेवा पर रोक 11 अगस्त तक बढ़ाई गई, पढ़ें विस्तार से पूरी खबर
Haryana News: नूंह हिंसा को लेकर इंटरनेट पर और बढ़ी पाबंदी, अब तक इतने लोगों की गिरफ्तारी
Odisha News: ED ने की कार्रवाई, गोल्डन बाबा की 1.53 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क
West Bengal news: BSF ने की कार्रवाई, ट्रक से 3.12 करोड़ रुपये के सोने के बिस्कुट जब्त
shahrukh khan, Bollywood news, film jawan,शाहरुख खान, बॉलीवुड न्यूज़, फिल्म जवान,