IND vs IRE 1st T20: भारत और आयरलैंड के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला भारत ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत दो रन से जीत लिया है। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 139 रन बनाए।
इसके जवाब में टीम इंडिया ने 6.5 ओवर में दो विकेट खोकर 47 रन बना लिए थे। इसके बाद बारिश की वजह से खेल नहीं हो सका और भारत ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत दो रन से जीत हासिल की।
आयरलैंड की पारी का लेखा-जोखा
आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट खोकर 139 रन बनाए हैं। आयरलैंड के लिए सबसे ज्यादा नाबाद 51 रन बैरी मैकार्थी ने बनाए। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और चार छक्के लगाए।
भारत के लिए जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई ने दो-दो विकेट लिए।
भारतीय टीम की पारी का लेखा-जोखा
140 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल ने पारी की शुरुआत की। जायसवाल ने 23 गेंद में 24 रन बनाए। उन्होंने एक छक्का और तीन चौके लगाए।
वहीं, तिलक वर्मा अपना खाता भी नहीं खोल सके और अगली ही गेंद पर आउट हो गए। ऋतुराज गायकवाड़ 16 गेंद में 19 रन और सैमसन एक गेंद में एक रन बनाकर नाबाद रहे।
ये भी पढ़ें:
MP Elections 2023: विधानसभा चुनाव 2023 और लोकसभा चुनाव 2024 पर CM शिवराज सिंह चौहान ने कही यह बात
Chhattisgarh News: ग्रामीणों ने विधायक को रोककर जताया विरोध, यहां पढ़ें छत्तीसगढ़ की सभी बड़ी खबरें
CG Elections 2023: पाटन विधानसभा पर रहेगी सबकी नजर, चाचा-भतीजा में देखने को मिलेगी टक्कर