Afghanistan News: अफगानिस्तान के खोस्त में एक स्थानीय होटल पर सोमवार को हमले की खबर है। इस हमले में तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि सात घायल हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक होटल को निशाना बनाकर हवाई हमला किया गया।
हमले की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली
बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी तालिबान के हाफिज गुल बहादुर गुट के लड़ाके अक्सर इस होटल में जाया करते थे। शुरुआती रिपोर्ट्स में लड़ाकू ग्रुप के कई लड़ाकों के मरने की बात कही जा रही है। दोनों ओर के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है। हालांकि, अभी तक हमले की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है।
तालिबान ने अपनी दो साल की वर्षगांठ मनाई
यह हमला ऐसे समय पर किया गया है, जब एक दिन पहले ही अफगानिस्तान में तालिबान ने अपनी वापसी की दो साल की वर्षगांठ मनाई है। साल 2021 में अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद से राजधानी काबुल में 1000 से अधिक नागरिकों की बमबारी और अन्य हिंसा में मौत हो गई है।
ये भी पढ़ें:
जरूरी खबर, इस कार्ड के बिना नहीं मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ, KYC के निर्देश जारी
क्या आप जानतें हैं UPI से पैसे भेजने की नई लिमिट, दिन में इतनी बार ही कर सकते है पैसे ट्रांसफर
अगर आप नहीं चुका पा रहे हैं लोन, तो RBI के इस कानून से आपको मिलेगी मदद