भोपाल। MP Police Weekly off: मध्य प्रदेश में अब सोमवार 07 अगस्त 2023 से पुलिस कर्मिर्यों के लिए साप्ताहिक मिलने लगेगा। सीएम शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के बाद जारी किए गए आदेश के बाद से प्रदेश के पुलिस विभाग में यह सुविधा शुरू होने जा रही है। पुलिस कर्मियों के लिए हफ्ते में एक साप्ताहिक मिलेगा।
इन पुलिस कर्मियों को नहीं मिलेगा
हालांकि, यहां बता दें कि पुलिस विभाग के कुछ ऐसे भी अधिकारी कार्मचारी होंगे, जिन्हें यह साप्ताहिक अवकाश (MP Police Weekly off) नहीं मिलेगा। दरअसल, पुलिस लाइन या विभिन्न कार्यालयों में पदस्थ रहने वाले पुलिसकर्मियों के लिए यह साप्ताहिक अवकाश नहीं मिलेगा। ऐसा इसीलिए क्योंकि, उन्हें शनिवार और रविवार का साप्ताहिक अवकाश पहले से ही मिलता है।
पुलिस के साप्ताहिक अवकाश की तैयारियां पूरीं
इधर, प्रदेशभर में पुलिसकर्मियों के लिए साप्ताहिक अवकाश दिए जाने की तैयारियां भी पूरीं कर ली गई हैं। इसके साथ ही साप्ताहिक अवकाश पर रहने वाले पुलिस कर्मी के स्थान पर कौन सा पुलिस कर्मी कार्य करेगा, इसका खाका भी तैयार कर लिया गया है। थानों में रोस्टर बना लिए गए हैं।
काफी लंबे वक्त से थी मांग
यहां बता दें कि काफी लंबे वक्त से पुलिस कर्मियों के लिए सप्ताह में एक दिन अवकाश दिए जाने की कवायद की जा रही थी, जो अब पूरी हो चुकी है। अब 7 अगस्त 2023 से प्रदेश के विभिन्न थानों में पदस्थ ऐसे पुलिस कर्मी जो 24 घंटे तैनात रहते हैं, उन्हें सप्ताह में एक दिन अवकाश दिया दिया जाएगा। यह अवकाश नाइट ड्यूटी के बाद भी पूरे 24 घंटे का होगा।
पुलिस कर्मियों के लिए रखना होगा ध्यान
मध्य प्रदेश में पुलिस कर्मियों के लिए मिलने वाले साप्ताहिक अवकाश (MP Police Weekly off) के दौरान उन्हें कुछ बातों का ध्यान भी रखना होगा। जैसे- साप्ताहिक अवकाश के दौरान उक्त पुलिस कर्मी फोन पर उपलब्ध रहेगा। साप्ताहिक अवकाश के साथ ही पहले से मिल रहे अवकाश भी मिलते रहेंगे। लेकिन चुनाव, किसी वीआइपी के आने पर, त्योहार या किसी भी आकस्मिक स्थिति/आपदा के दौरान यह अवकाश निरस्त किए जा सकते हैं।
सीएम ने की थी घोषणा
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस जवानों के समर्पण और बलिदान की तरीफ करते हुए थानों में पदस्थ अधिकारी-कर्मचारियों के लिए साप्ताहिक अवकाश की घोषणा की थी। इसके साथ ही उन्हें कुछ अन्य सुविधाएं दिए जाने की बात भी कही थी…
यह घोषणाएं भी होंगी
-फील्ड में काम करने वाले पुलिसकर्मियों के लिए 15 लीटर पेट्रोल
-किट अलाउंस के लिए 5 हजार रुपए
-पौष्टिक अलाउंस के रूप में 1000 रुपए
-45 साल से ऊपर के पुलिसकर्मियों को मेडिकल चेकअप के लिए 2000 हजार रुपए
-पुलिस की वर्दी का भत्ता बढ़ाकर 5 हजार रुपए होगा
-भोजन भत्ता 70 रुपए से बढ़ाकर 100 रुपए होगा
यह भी पढ़ें-
IND vs WI T20: दूसरें टी-20 में जीत के लिए उतरेगी टीम इंडिया, जानिए पिच और मौसम की रिपोर्ट
इस फेमस एक्ट्रेस की बेटी के दिल में थे दो छेद, जाने एक सेलिब्रिटी माँ का दर्द
Gyanvapi Survey: ज्ञानवापी परिसर में सर्वे जारी, मुस्लिम पक्ष ने फिर दी बहिष्कार की चेतावनी
Shreyas Hareesh: दुनिया को अलविदा कह गया मोटरसाइकिल रेसिंग का उभरता सितारा, महज 13 साल थी उम्र