नई दिल्ली Govinda Twitter Account Hacked: हरियाणा के नूंह में मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है यहां पर बॉलीवुड खेमे पर भी इसका असर पड़ा है इसे लेकर ही एक्टर गोविंदा सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए है। यहां पर कहा जा रहा है कि, एक्टर ने हिंदुओं पर लताड़ लगाई थी लेकिन आलोचनाओं के बीच एक्टर ने सफाई दी है। इसमें वीडियो जारी कर बताया इस तरह का कोई ट्वीट नहीं किया है एकाउंट हैक कर लिया गया है।
जानें कौन सा ट्वीट सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
आपको बताते चलें, वायरल ट्वीट में गोविंदा ने कहा था कि, “हम कहां पहुंच गए हैं? धिक्कार है उन लोगों पर, जो खुद को हिंदू कहते हैं और इस तरह की हरकतें करते हैं। अमन और शांति बनाएं. हम डेमोक्रेसी हैं, ऑटोक्रेसी नहीं!” इसके बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू किया।
लेकिन इस ट्वीट के तुरंत बाद एक्टर ने नाम बदलकर अपना ट्वीट डिलीट किया और हैंडल का नाम भी बदल लिया, लेकिन उस वक्त तक उनके ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल हो चुका था। एक्टर ने बताया कि, किसी तरह का कोई ट्वीट नहीं किया गया है।
एक्टर ने ऐसे दी सफाई
इस मामले में सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद एक्टर ने अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया और बताया कि, जो पोस्ट वायरल हो रहा है वह मेरा नही है किसी ने मेरा अकाउंट हैक कर लिया है। वीडियो में आप सुन और देख सकते है गोविंदा कहते हैं, “प्लीज़ हरियाणा वाले ट्वीट को मुझसे मत जोड़िए. क्योंकि ये मैंने नहीं किया है। किसी ने मेरा अकाउंट हैक कर लिया है। मैं साइबर क्राइम में इसकी शिकायत कर रहा हूं। मैं इस मामले की पड़ताल करूंगा।
Actor Govinda alleges that his Twitter account is hacked, shares video on Instagram. pic.twitter.com/mYS67Uclna
— Sahban 🍉 (@someone_404) August 3, 2023
हरियाणा के सभी चाहने वालों, मित्रगण और मेरे फैन, उन सभी से मैं ये कहूंगा कि ये ट्विटर किसी ने हैक कर दिया है। जिसे मैं बरसों से इस्तेमाल ही नहीं कर रहा हूं। मैं कहां इस्तेमाल करता हूं इसे। मेरी टीम भी इस बात से इंकार कर रही है। वो लोग ऐसे हैं भी नहीं कि मुझसे बिना पूछे ट्वीट कर देंगे। मैं ये मामला साइबर क्राइम के हवाले कर रहा हूं, वो इस मामले में आगे की जांच करेंगे। आप सबको ढेर सारा प्रेम।
यह भी पढ़ें
Dehradun News: सीएम धामी ने इस भर्ती प्रक्रिया पर लगाई रोक, ABVP के पदाधिकारियों ने की थी शिकायत
IND vs WI T20: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 में हारा भारत, वेस्टइंडीज ने जीता रोमांचक मुकाबला
Haryana Violence: नूंह में फिर आगजनी का मामला आया सामने, पढ़ें विस्तार से पूरी खबर