Seema Haider Bollywood: पाकिस्तान से आई महिला सीमा हैदर जहां पर अपने प्यार सचिन को लेकर सोशल मीडिया पर छाई हुई है वहीं पर इन दिनों आर्थिक तंगी से गुजर रही है। इस बीच ही सीमा हैदर की एंट्री जल्द ही बॉलीवुड में होने वाली है उसे उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष और फिल्म प्रोड्यूसर अमित जानी ने सीमा हैदर को अपनी फिल्म में हीरोइन का ऑफर दे दिया है।
आर्थिक मदद के लिए दिया हीरोइन का ऑफर
आपको बताते चलें, यहां पर फिल्म के प्रोड्यूसर अमित जानी को सीमा और हैदर की आर्थिक स्थिति की जानकारी होने पर मदद के लिए हाथ बढ़ाया है उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस ‘जानी फायर फॉक्स’ की फिल्म में दोनों सीमा और सचिन को एक्टिंग को ऑफर दे दिया।
इसे लेकर अमित जानी ने कहा, उनके प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही फिल्म सीमा हैदर काम कर सकती हैं। उन्हें अपने काम के बदले मेहनताना दिया जाएगा। हाल ही में उनके प्रोडक्शन तले फिल्म ‘ए टेलर मर्डर’ स्टोरी बन रही है जिसकी कहानी उदयपुर में हुए टेलर कैन्हया लाल मर्डर पर आधारित है जो नवंबर में रिलीज की जाएगी।
जासूस होने के शक से घर में किया बंद
आपको बताते चले, सीमा हैदर के भारत आने के बाद उन पर जासूस होने का शक जाहिर किया गया। सीमा हैदर से पूछताछ की गई। इस वजह सचिन और परिवार के लोगों को घर में कैद कर दिया गया है वे कोई काम नहीं कर पा रहे है। इसके चलते ही काम देने की बात कही है। बता दें, एक महीने पहले सीमा हैदर अपने 4 बच्चों के साथ प्यार सचिन के लिए सरहद पार करके आई थी।
ये भी पढ़ें
Eye Flu Home Remedies: क्या आप आई फ्लू से है पीड़ित, घर में मौजूद ये नुस्खें दिलाएंगे तुरंत राहत
Transparent Ice Facts: कौन सी बर्फ में छुपी है प्योरिटी सफेद या क्रिस्टल, जानें ये रोचक तथ्य
Tourism News: मसूरी में पर्यटकों की संख्या हो सकती है सीमित, एनजीटी पैनल ने की यह सिफारिश
CG News: यहां पढ़िए छत्तीसगढ़ की छोटी-बड़ी खबरें- नदी-नाले उफान पर, 15 गांवों का संपर्क टूटा
Seema Haider, Seema Haider bollywood film, Seema Haider Amit Jani, film producer Amit Jani, Amit Jani, Seema Haider Sachin love story, Seema Haider Sachin,