Virat Kohli Century: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद में खेला जा रहा है। विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच में 76वां इंटरनेशनल शतक लगाया है। विराट कोहली 500वें इंटरनेशनल मैच में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
कोहली ने शतक की मदद से एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली है। हालांकि शतक लगाने के बाद विराट कोहली ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सके। कोहली 206 गेंद में 11 चौके लगाकर 121 रन बनाकर रन आउट होकर पवेलियन लौटे।
सचिन से निकले आगे
विराट ने पहले 500 अंतरराष्ट्रीय मैच में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। अपने 500वें अंतरराष्ट्रीय मैच में विराट के नाम 76 शतक हैं, जबकि सचिन के 75 शतक थे। रिकी पोंटिंग ने 68 और जैक कैलिस ने 60 शतक लगाए थे।
वेस्टइंडीज के खिलाफ सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय शतक
13 – सुनील गावस्कर
12 – जैक्स कैलिस
12-विराट कोहली
11- एबी डिविलियर्स
500वें अंतरराष्ट्रीय मैच में हाईएस्ट स्कोर
विराट के लिए यह शतक इसलिए भी खास है क्योंकि यह उनका 500वां अंतरराष्ट्रीय मैच है। वह इस मुकाम को छूने वाले भारत के चौथे और ओवरऑल 10वें क्रिकेटर हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर (664), महेला जयवर्धने (652), कुमार संगकारा (594), सनथ जयसूर्या (586), रिकी पोंटिंग (560), महेंद्र सिंह धोनी (538), शाहिद अफरीदी (524), जैक कैलिस (519) और राहुल द्रविड़ (509) ऐसा कर चुके हैं।
हालांकि, विराट को छोड़कर इन सब में से किसी ने भी अपने 500वें अंतरराष्ट्रीय मैच में 50+ का स्कोर नहीं बनाया था। विराट ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी हैं। विराट से पहले 500वें मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड कुमार संगकारा के नाम था, जिन्होंने 48 रनों की पारी खेली थी।
ये भी पढ़ें:
MP Weather Update: भारी उमस से मिलेगी राहत, चार वेदर सिस्टम आज से फिर कराएंगे अति भारी बारिश!
Bank Holiday 2023: रक्षाबंधन पर बढ़ न जाए पैसों की समस्या, अगस्त में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक
Virat Kohli, Virat Kohli Records, Test Match, WI vs IND, विराट कोहली, विराट कोहली रिकॉर्ड्स, टेस्ट मैच, वेस्टइंडीज बनाम भारत