Engagement Ring Finger: शादी जहां पर दो दिलों का बंधन होता है वहीं पर इस बंधन में बंधने के लिए कपल कई रीति-रिवाज पूरे करते है ऐसे में शादी से पहले सगाई की जाती है। सगाई में कपल एक-दूसरे को अंगूठी पहनाते है। ऐसे में अक्सर किसी भी अंगुली में अंगूठी नहीं पहनाकर हाथ की दूसरे नंबर की अंगुली में पहनाई जाती है ऐसा क्यों होता है आपने कभी सोचा है। आइए जानते है इसके पीछे आखिर फैक्ट क्या है।
प्राचीन संस्कृतियों से है संबंध
आपको बताते चलें, शादी में दूसरे नंबर की अंगुली में रिंग पहनाने का संबंध प्राचीन संस्कृतियों से संबंध रखता है। इसके अलावा फैक्ट यह भी है, अब इसके दूसरे नंबर की अंगुली में पहनने के पीछे ये वजह बताई जाती है कि बाएं हाथ की चौथी उंगली में एक नस थी जो सीधे आपके दिल तक जाती थी, इस वजह से इसे दिल की भावनाओं को केंद्र माना जाता था।
वहीं पर इसके वजह से भी दूसरे नंबर की अंगूली में अंगूठी पहनाई जाती है। कहा जाता था कि इसमें वेन ऑफ लव होती है, जिससे अंगूठी कनेक्ट करती है और प्यार बढ़ता है।
डॉक्टरों ने नकारा इस फैक्ट को
आपको बताते चले, यहां पर भले ही इसे दिल का कनेक्शन माना गया हो लेकिन डॉक्टर्स मानते है, ऐसी कोई नस नहीं होती है, जो अंगुली से हार्ट को कनेक्ट करे। इसलिए इस फैक्ट को गलत ठहराया है।
वहीं पर आगे कहा, अगर हार्ट से निकलने वाले नस के सिस्टम की बात करें तो हार्ट से निकलने वाली नसें पहले गर्दन में जाती हैं और वहां से दिमाग में जाती है. इसके बाद नसें पूरे शरीर में फैलती है. लेकिन, ऐसी कोई भी नस नहीं है, जो सीधे अंगुली से हार्ट की तरफ आती है।
इस तरह से दूसरी अंगुली में रिंग पहनाने का फैक्ट पुराना है।
ये भी पढ़ें:
E Cigarette: ई-सिगरेट बेचने पर 15 वेबसाइटों को स्वास्थ्य मंत्रालय ने भेजा नोटिस, अब होगी कार्रवाई
Heavy rain: गोवा में भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
Raigad Landslide: भूस्खलन वाली जगह पर खोज अभियान फिर शुरू, इतने ग्रामीण अब भी लापता
wedding ring,Wedding Finger, Wedding Ring, Wedding Ring Facts, Fourth Finger of Hand, Finger Connection with Heart, Wedding ring Finger