MP Police Constable Recruitment 2023: पटवारी, वनरक्षक, जेल प्रहरी में भर्तियां के बाद अब मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPPEB या MPESB) ने आखिरकार एमपी पुलिस कांस्टेबल की बम्पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। प्रदेश के लाखों युवाओं को बीते कई महीनों से एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती का इन्तेजार था। इस नई भर्ती के फाइनल मेरिट लिस्ट में फिजिकल टेस्ट के भी अंक जोड़े जायेंगे, एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के नए नियम के मुताबिक फिजिकल के 100 अंक रखे गए हैं।
जानें क्या है आवेदन प्रक्रिया और कैसे मिलेगी आयु में छुट-
कितना मिलेगा वेतन
बता दें कि मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा जारी नोटीफिकेशन के मुताबिक एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती पद पर जिन अभ्यर्थी का चयन होगा उनको 19,500 रूपये से लेकर 62,000 रूपये तक प्रतिमाह वेतन दिया जायेगा।
ये भी पढ़ें:-RSMSSB Recruitment: 20 हजार से ज्यादा पदों पर नर्सिंग और पैरामेडिकल फील्ड में होगी भर्ती, जानें अंतिम तिथि
कितने पदों पर भर्ती
MPESB द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 14,500 रिक्तियों पर भर्ती किया जायेगा। जिसमें कांस्टेबल जीडी के पद पर 7090, कांस्टेबल स्पेशल आर्म्ड फोर्स के पद पर 2646, कांस्टेबल जीडी एक्सेप्ट आर्म्ड फोर्स के पद पर 4444 और कांस्टेबल जीडी रेडियो ऑपरेटर टेक्निकल के पद पर 321 भर्ती किया जायेगा।
ये भी पढ़ें:-MP HC Recruitment: मध्यप्रदेश हाई कोर्ट में ‘ग्रुप डी’ के पद पर भर्ती जल्द, जानें उम्र सीमा
कब से कब तक आवेदन
MPESB द्वारा 23 जून 2023 को अधिसूचना जारी कर दी गयी। आवेदन करने की शुरुआत 26 जून 2023 से की जाएगी जिसकी अंतिम तिथि 10 जुलाई 2023 यानी आज तक हीं निर्धारित की गई है। आप आवेदन करते हैं और उसमे कुछ गलतियां रह जाती हैं तो उसको 15 जुलाई 2023 तक सुधार सकते हैं।
परीक्षा की तारीख
मध्यप्रदेश कर्मचारी मंडल द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक परीक्षा की शुरुआत 12 अगस्त 2023 से की जायेगी।
योग्यता
कांस्टेबल जीडी, कांस्टेबल स्पेशल आर्म्ड फोर्स, कांस्टेबल जीडी एक्सेप्ट आर्म्ड फोर्स के लिए आवेदन करने वाले समान्य जाति के उम्मीदवार को 10वीं वहीं अनुसूचित जाती, अनुसूचित जनजाती उम्मीदवार को 8वीं पास होना जरूरी है।
कांस्टेबल जीडी रेडियो ऑपरेटर टेक्निकल पद के लिए 10+2 के साथ डिप्लोमा और ITI का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है।
शारीरिक योग्यता
TYPE MALE FEMALE
Height 168 cm 155 cm
chest 79-84 cm NA
800 मीटर 198.3 सेकंड 261. 8 सेकंड
लम्बी कूद 2.96 मीटर 2.04 मीटर
गोला फेक 3.83 मीटर 2.85 मीटर
उम्र सीमा
मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल के द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। वहीं सभी जाति के पुरुष का अधिकतम आयु 36 वर्ष और सभी जाति के महिला का अधिकतम आयु 41 वर्ष होनी चाहिए।
उम्र सीमा में कोरोना के कारण 3 वर्ष की छुट दी गयी है।
आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य जाति और दुसरे राज्य के उम्मीदवार के लिए 560 रुपया रखी गई है।
एससी/ एसटी/ ओबीसी जाति के उम्मीदवार के लिए 310 रुपया रखी गई है।
ये भी पढ़ें:-
MP News: के लाखों कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4% बढ़ाने का ऐलान
Messi: सर्जियो बसक्वेट्स इंटर मियामी में फिर जुड़ेंगे पूर्व साथी लियोनेल मेसी के साथ
mp police constable vacancy, mp police constable last age, mp police constable last date, mp police constable eligibility, mp police constable details in hindi