JioPhone 5G: रिलायंस जियो अपने नए मॉडल JioPhone 5G पर काम कर रहा है। साल के शुरुवात में ही JioPhone 5G के बारे में जानकारी सामने आई थी। जहां इस नए मॉडल के स्पेसिफिकेशन के बारे में पता चला था।
हाल ही में ट्विटर के एक युजेर्स ने जिओ के इस नए मॉडल JioPhone 5G की लाइव इमेज के साथ भारत में यह फ़ोन कब लॉन्च होगा और इस फ़ोन की कीमत क्या होगी,ऐसी महत्वपूर्ण जानकारी लीक कर दी है।
यह भी पढ़े : 24 June Ka Rashifal: इस राशि वालों को तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ करने से होगा लाभ, पढ़ें आज का राशिफल
संभावित कीमत
ट्विटर पर लीक हुई जानकारी की मानें तो जिओ का यह नया मॉडल JioPhone 5G दिवाली और नए साल के बीच लांच हो सकता है। इससे यह स्पस्ट हो जाता है की जिओ इसे साल के अंत तक लॉन्च करने की फिराक में है।
कीमत की अगर हम बात करें तो Jio Phone 5G के इस नए मॉडल की कीमत 10,000 रुपये से भी कम हो सकती है। इससे यह बात क्लियर होते दिख रही है की एक बार फिर जिओ अपने नए मॉडल से सबको झटका देने की तयारी में है।
स्पेसिफिकेशन
लीक जानकारी की अगर मानें तो Jio Phone 5G में आपको 5-मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा के साथ 13-मेगापिक्सल प्लस 2-मेगापिक्सल का डुअल-कैमरा सेटअप देखने को मिल रहा है।
साथ ही JioPhone 5G में 6.5 इंच का बड़ा IPS LCD HD+ (1600 x 720 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले भी देखने को मिल सकता है।
फिलहाल अभी इस जानकारी को ऑफिसियल रूप से नही माना जा सकता क्योंकि जियो ने अभी इस मॉडल के स्पेसिफिकेशन के बारे में अभी तक कोई ऑफिसियल जानकारी नही दिया है।
यह भी पढ़े : Messi: सर्जियो बसक्वेट्स इंटर मियामी में फिर जुड़ेंगे पूर्व साथी लियोनेल मेसी के साथ
JioPhone 5G का लुक
लीक हुए लाइव शॉट्स में दिखाया गया हैंडसेट JioPhone 5G का प्रोटोटाइप प्रतीत होता है। इसमें सामने की तरफ एक वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले है और बैक पैनल में एक वर्टिकल डुअल-कैमरा सेटअप है। बैक पैनल के मध्य में जिओ का लोगो लगाया गया है।
ये भी पढ़ें : UP Board Syllabus Change: यूपी बोर्ड का बदला सिलेबस, अब छात्र पढ़ेंगे सावरकर सहित इन 50 महापुरुषों की गाथा
ChatGPT: एक लाख से भी ज्यादा ChatGPT एकाउंट्स हैक, लिस्ट में सबसे उपर भारत-पाकिस्तान के युजेर्स