(शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट): शाजापुर जिले में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ 21 जून को अकोदिया में आम सभा को संबोधित करेंगे। साथ ही वे कांग्रेस की चुनावी रणनीति का खुलासा भी करेंगे। इस दौरान कमलनाथ पत्रकारों से भी रूबरू होंगे। कांग्रेस ने कार्यक्रम को लेकर खास तैयारी की है। जिले के प्रभारी पूर्व मंत्री व विधायक रामनिवास रावत ने जनसभा स्थल और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
यह भी पढ़ें… World News: चीन ने फिर डाला अडंगा, मुंबई हमले में शामिल आतंकी को ग्लोबल आतंकी घोषित करने वाले प्रस्ताव पर लगाई रोक
हजारों की संख्या में लोग कमलनाथ को सुनने आएंगे
शुजालपुर से 2018 में कांग्रेस प्रत्याशी रहे पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष रामवीरसिंह सिकरवार ने कहा कि अब वक्त बदलाव का है और इस बार कांग्रेस की सरकार मध्यप्रदेश में बनेगी। उन्होंने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के संदर्भ में आगाज हो गया है। सभा में प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण व जिले के सभी विधायकगण, वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे। अकोदिया नगर को होर्डिंग बैनर ओर तिरंगे झंडों से पाट दिया गया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी खूब तैयारी की है। 21 जून को हजारों की संख्या में किसान, माता बहनें सभा में कमलनाथ को सुनने आएंगे।
सुबह 9 बजे अकोदिया पहुंचेंगे कमलनाथ
पत्रकारो से चर्चा करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता शहरयार खान ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री 21 जून को शाजापुर जिले के अकोदिया आ रहे हैं, जहां पर वह एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। नाथ सुबह 9 बजे हेलीकॉप्टर से अकोदिया में उतरेंगे, जहां पर उनकी कांग्रेस पार्टी के नेताओं के द्वारा बागवानी की जाएगी। हेलीपैड से लेकर सभा स्थल तक पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का जगह-जगह स्वागत किया जाएगा।
कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह
पूर्व मंत्री व विधायक रामनिवास रावत ने बताया कि कमलनाथ के कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है और पूरे जिले के विभिन्न ब्लाकों से काफी तादात में कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं। वहीं, ग्रामीण क्षेत्र से जनता को भी आमसभा सफल बनाए जाने के लिए लाया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हेलीपैड से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सभा स्थल में पहुंचेंगे, जहां वह सबसे पहले आयोजित की गई पत्रकार वार्ता में जिले के पत्रकारों से चर्चा करेंगे। उसके बाद मंडलम सेक्टर की बैठक लेंगे। बैठक के बाद मंच पर पहुंचकर आयोजित की गई विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
यह भी पढ़ें… Deepika Padukone : सोशल मीडिया पर दिखी दीपिका पादुकोण की हमशक्ल, बिल्कुल एक जैसी है कद काठी
पत्रकार वार्ता को एआईसीसी सचिव वरिष्ठ कांग्रेस नेता महेन्द्र जोशी ने संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपनी पार्टी की सरकार बनाने के लिए 5 बड़े वादे किए हैं, जिसकी घोषणा बार-बार पूर्व सीएम कमलनाथ द्वारा की जा रही है।
पत्रकार से चर्चा करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष योगेन्द्र सिंह बंटी बना ने कहा कि कमलनाथ ने वचन दिया है कि हमारी सरकार बनने पर हम आम लोगो को गैस सिलेंडर- 500 रुपए, हर महिला को 1,500 रुपए प्रति महीना, बिजली 100 यूनिट माफ, 200 यूनिट हाफ, किसानों का कर्ज माफ, पुरानी पेंशन योजना लागू करेंगे।
अकोदिया में आयोजित होने वाले कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रम में प्रदेश के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा सहित कई वरिष्ठ नेता पहुंच रहे हैं। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ पहली बार अकोदिया पहुंच रहे हैं इसलिए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पूरे अकोदिया को होर्डिंग पोस्टर से पाट दिया है। ऐसी कोई जगह खाली नहीं है जहां पर फ्लेक्स ना लगाए गए हो।
यह भी पढ़ें… Janhvi Kapoor Father Letter: जान्हवी ने सभी पिताओं के लिए लिखा हार्दिक नोट, जानिए क्या कहा