Ashes 2023: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच Ashes 2023 का आगाज हो चुका है। पहला टेस्ट ऐजबेस्टन में खेला जा रहा है। वहीं, मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर मोईन अली पर ICC ने जुर्माना लगा दिया है। बता दें कि मोईन पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज टेस्ट के दूसरे दिन अपने गेंदबाजी हाथ पर ड्राईंग एजेंट लगाने के लिए मैच फीस का 25% जुर्माना लगाया गया है।
यह भी पढ़ें… Indore News: बाघ ने बनाया बुजुर्ग का शिकार, खाई में मिला आधा खाया हुआ शव
आईसीसी ने एक बयान में कहा, “अली को खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहयोगी कर्मियों के लिए आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.20 का उल्लंघन करते पाया गया, जो खेल भावना के विपरीत आचरण प्रदर्शित करने से संबंधित है।”
89वें ओवर के दौरान की घटना
आपको बता दें कि यह घटना ऑस्ट्रेलिया की पारी के 89वें ओवर के दौरान हुई थी, जहां अली को फिल्डिंग करने के दौरान अपने गेंदबाजी हाथ पर सुखाने वाले एजेंट का उपयोग करते हुए देखा गया था। दरअसल, बिना इजाजत के अपने हाथों को सुखाने के लिए स्प्रे का इस्तेमाल करना प्रतिबंधित है।
वहीं, मोईन अली ने मैच रेफरी के आईसीसी एलीट पैनल के एंडी पाइक्रॉफ्ट द्वारा प्रस्तावित सजा को स्वीकार कर लिया है और इसलिए औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं पड़ी। 24 महीनें के भीतर अली का यह पहला अपराध है।
ये भी पढ़ें…
iPhone 15 News: iPhone 15 बनना हुए शुरू! जानिए कब होगा लॉन्च और कितनी होगी कीमत