WTC FINAL 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रन से हरा दिया। इसी जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया। भारत की यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में लगातार दूसरी हार है। हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि 3 टेस्ट मैचों की सीरीज से चैंपियन तय किया जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें… Women’s Junior Hockey Asia Cup: दक्षिण कोरिया को हरा भारत बना चैंपियन
फाइनल के लिए 3 टेस्ट मैच
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, “मैं डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलना चाहता हूं। हमने कड़ी मेहनत की और हम लड़े लेकिन हमने सिर्फ 1 गेम खेला। मुझे लगता है कि अगले डब्ल्यूटीसी चक्र में 3 मैचों की सीरीज आदर्श होगी।”
हालांकि, बिज़ी इंटरनेशनल क्रिकेट शेड्यूल को देखते हुए कहा जा सकता है कि इसकी संभावना फिलहाल बहुत कम है कि रोहित की मांग पूरी हो। ICC के क्रिकेट के महाप्रबंधक वसीम खान ने पिछले महीने कहा था कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फॉर्मेट की लगातार समीक्षा की जा रही है। फिलहाल, WTC के चैंपियन के लिए सिंगल मैच ही रखा गया है।
आपको बता दें कि पहली बार 2019-21 सीजन के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने में भारत कामयाब रहा था। हालांकि, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले फाइनल में भारत को न्यूजीलैंड के हाथों हार झेलना पड़ी थी। वहीं, 2021-23 सीजन के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी भारत पहुंचा, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिताब जीतने को सपने को तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें…
गर्मी के कारण 15 जून से नहीं खुलेंगे स्कूल, MP में दिखा चक्रवात ‘विपरजॉय’ का असर
MP NEWS: लाडली बहनों को तीन हजार रुपए तक दिए जाएंगे, सीएम शिवराज ने किया ऐलान