Monsoon Update: केरल में बृहस्पतिवार को मॉनसून के दस्तक देने के साथ ही राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हुई। राज्य के नौ जिलों में ‘येलो अलर्ट’ और एक में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिन के लिए कोझीकोड जिले के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है।‘ऑरेंज अलर्ट’ का मतलब छह सेंटीमीटर (सेमी) से 20 सेमी तक भारी बारिश होना और ‘येलो अलर्ट का अर्थ छह से 11 सेमी के बीच बारिश होना है।
मॉनसून का क्या असर होता है
आईएमडी ने मॉनसून के केरल आगमन की घोषणा की है। यह सामान्य समय से एक सप्ताह के विलंब से आया है। हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि केरल में मॉनसून की शुरुआत में देरी चिंता का विषय नहीं है क्योंकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (केएसडीएमए) के सदस्य सचिव शेखर लुकोस कुरियाकोस ने कहा कि राज्य में मॉनसून अभी-अभी आया है और हमें इंतजार करना होगा और यह देखना होगा कि मॉनसून का क्या असर होता है।
येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी
उन्होंने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि बारिश का दौर तेज होगा और मॉनसून देरी से आने की भरपाई अगले 2-3 सप्ताह में हो जायेगी।’’ उन्होंने कहा कि केरल में मॉनसून के आने की घोषणा के बाद पहला ‘ऑरेंज अलर्ट’ आज कोझीकोड के लिए जारी किया गया था। केएसडीएमए ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पत्तनमथिट्टा, अलप्पुझा, कोट्टायम, इडुक्की, एर्नाकुलम, त्रिशूर, पालक्कड़, मलप्पुरम, कोझीकोड, वायनाड और कन्नूर जिलों में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है।
कई जिलों में जोरदार बारिश
केरल के कासरगोड जिले में एक या दो स्थानों पर बारिश होने का अनुमान है।’ कुरियाकोस ने कहा कि अरब सागर में चक्रवात ‘बिपरजॉय’ ने भले ही मॉनसून की शुरुआत को प्रभावित किया हो, लेकिन इसकी तीव्रता पर इसका ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा, ‘‘वास्तव में, आईएमडी ने इस मॉनसून के मौसम में केरल में सामान्य से अधिक बारिश का अनुमान जताया है।’’ उन्होंने कहा कि तटीय इलाकों में पिछले सप्ताह से चेतावनी जारी की गई है कि मछुआरे समुद्र में न जाएं। इसके अलावा, केरल में मॉनसून की शुरुआत के बाद कई जिलों में दिन के दौरान आंधी चलने और बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की गई है।
ये भी पढें:
Adipurush Movie: प्रभास की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म, दर्शकों को लम्बे समय से इसका इंतज़ार
MP Hukka Bar Ban: एमपी में बंद होंगे हुक्का बार, राष्ट्रपति ने हुक्का बार प्रतिबंध बिल को दी मंजूरी
Ladli Bahna Yojna Utsav: 10 जून का दिन होगा ऐतिहासिक, मनेगा उत्सव, घर-घर जलेंगे दीप
MP NEWS: लव जिहाद ने ली नेशनल बेसबॉल खिलाड़ी की जान? परिजन का बड़ा आरोप