WhatsApp New Features: मेटा के पॉपुलर चैटिंग ऐप वॉट्सऐप(WhatsApp New Feature) का इस्तेमाल करते हैं तो नया अपडेट आपको खुश कर सकता है। वॉट्सऐप में बहुत जल्दी यूजर्स के लिए एचडी क्वालिटी में फोटो ट्रांसफर करना आसान होने जा रहा है। हालांकि, अभी तक यूजर्स को ऐप में ऐसी सुविधा नहीं मिलती है।
एचडी क्वालिटी में मिलेंगी फोटो
एक रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया है कि वॉट्सऐप यूजर के पास फोटो को शेयर करते समय स्टैंडर्ड क्वालिटी का ऑप्शन बाय डिफॉल्ट होगा। स्टैंडर्ड क्वालिटी को सेलेक्ट किया जाता है तो पिक्चर जल्दी सेंड की जा सकेगी। इसके साथ ही यह रिसीवर के डिवाइस में कम स्टोरेज को घेरेगी। वहीं अगर वॉट्सऐप यूजर एचडी क्वालिटी में फोटो शेयर करना चाहता है तो उसे एचडी ऑप्शन को मैन्युअली सेलेक्ट करने की जरूरत होगी। एचडी क्वालिटी में फोटो सेंड करने पर इमेज में HD लिखा हुआ भी नजर आएगा।
फोटो शेयरिंग अब पहले से बनेगा बेहतर
वॉट्सऐप ने अपने यूजर्स के लिए एक नया अपडेट जारी किया है। यह अपडेट एंड्रॉइड और आईओएस बीटा यूजर्स के लिए जारी किया गया है। वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए फोटो शेयरिंग को पहले से बेहतर बनाने पर काम रहा है। एक नए फीचर को ऐप की ओर से अभी टेस्ट किया जा रहा है।
कैसे करेंगे नए फीचर का इस्तेमाल ?
वॉट्सऐप के इस नए फीचर का इस्तेमाल करने के लिए एंड्रॉइड यूजर्स को अपडेटेड वर्जन डाउनलोड करने की जरूरत होगी। इसी के साथ आईओएस यूजर्स के लिए नया फीचर iOS अपडेट के साथ उपलब्ध रहेगा। बता दें कि यूजर्स के बाद यह अपडेट वॉट्सऐप के दूसरे यूजर्स के लिए आने वाले दिनों में रोलआउट किया जा सकता है।
ये भी पढें:
Adipurush Movie: प्रभास की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म, दर्शकों को लम्बे समय से इसका इंतज़ार
MP Hukka Bar Ban: एमपी में बंद होंगे हुक्का बार, राष्ट्रपति ने हुक्का बार प्रतिबंध बिल को दी मंजूरी
Ladli Bahna Yojna Utsav: 10 जून का दिन होगा ऐतिहासिक, मनेगा उत्सव, घर-घर जलेंगे दीप
MP NEWS: लव जिहाद ने ली नेशनल बेसबॉल खिलाड़ी की जान? परिजन का बड़ा आरोप