Aaj Ka Mudda: केंद्र सरकार ने देशभर के किसानों को MSP बढ़ाकर तोहफा दिया। छत्तीसगढ़ में इसको लेकर सियासत शुरू हो गई। सीएम भूपेश ने जहां इसे नाइंसाफी बताया तो बड़ी बात ये रही कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इसपर कांग्रेस को चैलेंज कर दिया।
यह भी पढ़ें… Modi Cabinet Decision: 143 रुपये से 2,183 रुपये प्रति क्विंटल हुआ MSP, जानिए मोदी सरकार के अहम फैसले
केंद्र सरकार ने देशभर के किसानों को समर्थन मूल्य बढ़ाकर बड़ी सौगात दी है, लेकिन धान का कटोरा कहे जाने वाले छत्तीसगढ़ में धान पर फिर घमासान छिड़ गया है। प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने इसे किसानों के साथ नाइंसाफी बताते हुए इसे ऊंट के मुंह में जीरा बताया है।
सीएम भूपेश के बयान के बाद केद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का भी पलटवार सामने आया। उन्होंने डिबेट करने का चैलेंज देते हुए कांग्रेस को माफी मांगने के तैयार रहने की बात तक कह दी है।
कृषि प्रधान छत्तीसगढ़ में किसानों को दोनों ही पार्टियां नाखुश नहीं करना चाहेगी। छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है जहां भूपेश सरकार किसानों को सबसे ज्यादा एमएसपी दे रही है। इसके अलावा भूपेश सरकार एमएसपी बढ़ाने के भी संकेत दे चुकी है। इधर बीजेपी भी केंद्र के दम पर फिर किसानों को खुश करने की जुगत में है, लेकिन किसानों के मन को कौन भाएगा ये तो चुनावी नतीजे ही बताएंगे।
यह भी पढ़ें…
World Poha Day: विश्व पोहा दिवस पर उज्जैन महाकाल में बांटा गया 5 क्विंटल पोहे के प्रसाद
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: बावरी को मिला था 20 दिन का अल्टीमेटम, जानिए शॉकिंग खुलासा
MP Politics: बजरंग सेना ने थामा कांग्रेस का दामन, विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को बड़ा झटका