UPI Credit Card Payment: यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी यूपीआई पेमेंट(UPI Payments) आजकल डिजिटल लेन-देन का सबसे आसान तरीका है। इसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति आसानी से कहीं भी पेमेंट कर सकता है। ये पेमेंट का तरीका डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा देने में काफी मदद करता है। इस मोड से हम चंद सेकेंडों में पैसों को ट्रांसफर कर सकते हैं। अब आप क्रेडिट कार्ड के जरिये भी यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं। अभी तक लोग केवल डेबिट कार्ड के जरिये ही यूपीआई की पेमेंट करते हैं। फोनपे (PhonePay) नई सुविधा लेकर आया है जिसके अंतर्गत Rupay क्रेडिट कार्ड के जरिये भी यूपीआई पेमेंट की जा सकेंगी।
NPCI के साथ पार्टनरशिप
फोन पे(PhonePay) NPCI के साथ पार्टनरशिप कर के UPI पर Rupay Credit Card ऑफर कर रही है ताकि यूजर्स में इसकी पॉप्युलैरिटी का विस्तार हो। कंपनी ने अब तक देश में UPI पर Rupay क्रेडिट कार्ड्स को 12 मिलियन व्यापारियों से जोड़ दिया है। यह अब तक का सबसे हाई नंबर है। इससे यह सुनिश्चित कर दिया गया है कि उपभोक्ताओं के पास Rupay क्रेडिट कार्ड्स को यूपीआई के जरिए इस्तेमाल करने की अधिक से अधिक उपलब्धता मिले।
फोन पे की वाइस प्रेजिडेंट ने बताया
सोनिक चंद्र, वाइस प्रेजिडेंट, कंस्यूमर प्लेटफार्म और पेमेंट, फोन पे के अनुसार- ”इस कदम से क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बहुत अधिक और बहुत तेजी से बढ़ेगा। साथ ही हम व्यापारियों और उपभोक्ताओं दोनों के लिए समय के साथ बेहतर तरीके ईजाद करने के लिए पूरी तरह तैयार और तत्पर हैं।”
उपभोक्ताओं के लिए बेहतर सेवाएं
PhonePe App पर उपभोक्ताओं को क्रेडिट कार्ड एड करने और उसे इस्तेमाल करने में कोई परेशानी न आए इसलिए कंपनी ने प्रोसेस को आसान बनाया है। इससे उपभोक्ता UPI के जरिए Rupay क्रेडिट कार्ड्स को इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित होंगे। आगे यानी कि आने वाले समय में भी PhonePe रुपये क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल को देश में बढ़ाने के लिए NPCI के साथ काम करता रहेगा ताकि इसे उपभोक्ताओं के लिए समय के साथ और बेहतर किया जा सके।
ऐसे करें PhonePe पर अपने RuPay क्रेडिट कार्ड को लिंक
अपने RuPay क्रेडिट कार्ड लिंक करने के लिए, सबसे पहले अपने PhonePe ऐप के होम स्क्रीन पर अपनी प्रोफाइल तस्वीर पर टैप करें। इसके बाद पेमेंट सेटिंग वाले सेक्शन में RuPay Credit Cards on UPI पर टैप करें। फिर अपना RuPay क्रेडिट कार्ड जारी करने वाला बैंक चुनें और Proceed to Add के लिए आगे बढ़ें पर टैप करें। अपने क्रेडिट कार्ड नंबर के आखिर के 6 अंक दर्ज करें और Set UPI PIN पर टैप करें। आपके रजिस्टर्ड मोबइल नंबर पर भेजा गया OTP दर्ज करें। नया 4 या 6 अंकों वाला UPI पिन दर्ज करें। कन्फ़र्म करने के लिए UPI पिन को फिर से दर्ज करें और फिर आपका RuPay क्रेडिट कार्ड PhonePe ऐप से लिंक हो जाएगा।
ये भी पढ़ें:
Devi lok Mahotsav: 52 शक्तिपीठों से आई माटी से सलकनपुर में देवी लोक का शिलान्यास, चार दिन शेष
Kuno National Park: चीतों की मौत पर CM ने बुलाई बैठक, क्या कहना है वन्यजीव विशेषज्ञ का