उज्जैन। Badshah Sanak Song Controversy: उज्जैन से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां मशहूर सिंगर बादशाह ने सनक गाने मामले में माफी मांगी है। गौर तलब है बादशाह के एलबम सनक में बाबा महाकाल का नाम लिए जाने पर उज्जैन पंडितों ने विरोध जताते हुए द्वारा माफी मांगने को कहा गया था। जिसके बाद बादशाह ने सोशल मीडिया पर माफी मांगी है। गाने के लिरिक्स को लेकर यूजर्स ने आपत्ति जताई थी लेकिन अब गाने के लिरिक्स को बदला जाएगा।
MP DA Hike: MP के साढ़े सात लाख से अधिक कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, 4 प्रतिशत तक बढ़ सकता है DA
इस गाने को लेकर उठा है विवाद — Badshah New Album Controversy:
दरअसल रैपर बादशाह ने अपने गाने ‘सनक’ में भगवान भोलेनाथ का नाम लेते हुए कई अश्लील शब्दों का इस्तेमाल किया है। परमहंस अवधेशपुरी महाराज ने गाने को लेकर कहा कि इसमें कई अपशब्द हैं। जिसे भगवान शिव के नाम के साथ लेना सरासर गलत है। वहीं पुजारी महेश गुरु ने चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर जल्द ही गाने के बोल में बदलाव नहीं हुआ तो बादशाह के खिलाफ थाने में FIR दर्ज कराई जाएगी।
Weekly Horoscope 24-30 April 2023: मिथुन राशि के पास आते-आते रुकेगा धन, क्या कहती है आपकी राशि
18 मिलियन लोग देख चुके हैं वीडियो — Badshah New Album Controversy:
आपको बता दें ‘सनक’ नाम से ट्रेंड कर रहे इस गाने में कई आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग किया गया है। 2 मिनट 15 सेकंड का ये एलबम सॉन्ग काफी ट्रेंड कर रहा है। इस गाने में गालियों और सेक्स जैसे शब्दों का उपयोग किया गया है। तो वहीं एक अंतरे में कहा है भोलेनाथ के साथ मेरी बनती है। इस तरह के गाने में भोलेनाथ का इस्तेमाल करना और खुद को शिव भक्त बताए जाने पर भक्तों में काफी नाराजगी है। आपको बता दें इस गाने को अभी तक 18 मिलियन लोग देख चुके है।
Stock Market Prediction: कुंडली से ऐसे करें पता, शेयर मार्केट में लाभ होगा या नहीं!
बादशाह ने मांगी माफी –
आपको बता दें गाने पर विवाद बढ़ता देख बादशाह बैकफुट पर आ गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट लिखते हुए माफी मांगी है। उन्होंने लिखा है कि गाने में बदलाव करते हुए वह पुराने गाने को हटवा देंगे। इंस्टाग्राम पर बादशाह ने पोस्ट किया, ”मेरी जानकारी में आया है कि मेरे रीसेंटली रिलीज गाने सनक से कुछ लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। मैं कभी भी गलती से भी या जानबूझकर किसी की भावानाओं को आहत नहीं करना चाहूंगा।