उज्जैन। Ujjain School News: लगातार बढ़ रही गर्मी को देखते हुए उज्जैन कलेक्टर ने स्कूल का समय बदल दिया है। कलेक्टर कुमार पुरषोतम ने आदेश जारी किया है कि अब जिले की स्कूल सुबह 7:30 बजे 12:30 तक संचालित की जाएंगी। यह आदेश शासकीय व अशासकीय स्कूलों पर लागू होगा।
दरअसल, मध्य प्रदेश में इन दिनों गर्मी चरम पर पहुंच रही है। ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को उठानी पड़ती है। तपती स्कूल वैन में दोपहर की गर्मी में वे स्कूल आते-जाते हैं। स्कूली बच्चों की इसी परेशानी को देखते हुए उज्जैन कलेक्टर ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है।
बीते दिनों से प्रदेश के कई जिलों में पारा 40 डिग्री के आसपास चल रहा था। उधर, मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 25 अप्रैल से एमपी में लू भी अपना असर दिखाने लगेगी, जिसके लिए मौसम विभाग द्वारा भी अलर्ट जारी किया गया है।
CG School Timing Change: छत्तीसगढ़ में अब इस समय पर खुलेंगे स्कूल, सीएम भूपेश बघेल ने की घोषणा
25 अप्रैल से प्रदेश में लू की आशंका
मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश में 20 अप्रैल तक हीट वेब और तेज गर्मी पड़ने की आशंका जताई जा रही है। इसके बाद 25 अप्रैल से प्रदेश लू की चपेट में आ सकता है। इस गर्मी को देखते हुए स्कूली बच्चों के परिजन भी परेशान थे।
बदलता मौसम बच्चों को भी बीमार कर रहा था, ऐसे में परिजनों का आस थी जल्द ही उज्जैन के स्कूलों के समय में परिवर्तन करते हुए स्कूली बच्चों के लिए राहत दी जाएगी। हालांकि अब तेज गर्मी के बीच आदेश जारी होने के चलते परिजनों ने राहत की सांस ली हैं।
1 मई से 15 जून तक गर्मी की छुट्टियां रहेंगी
हालांकि, यहां राहत की बात यह है कि 1 मई से 15 जून तक स्कूली बच्चों के लिए गर्मी की छुट्टियां रहेंगी। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा यह आदेश जारी कर दिया गया है। जारी आदेश के मुताबिक 1 मई से 15 जून तक छात्रों के लिए और 1 मई से 9 जून तक शिक्षकों के लिए छुट्टी घोषित की गई है।