भोपाल। MP-CG Corona Update: पूरे देश में कोरोना ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। ऐसे में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी इसमें तेजी आई है। जी हां स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटों में एमपी में 42 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है। तो वहीं सीजी में तो ये आंकड़ा सैकड़ा को क्रॉस कर गया है। जहां शुक्रवार को 209 लोग कोरोना पॉजिटिव हुए हैं।
Surya Gochar 2023: सूर्य ने किया उच्च राशि में प्रवेश, 30 दिन तक ये रहें सतर्क
इंदौर में एक की मौत — MP-CG Corona Update:
आपको बता दें एमपी में राजधानी भोपाल में बीते चार दिनों से सबसे अधिक केस सामने आ रहे हैं। तो वहीं इंदौर में एक व्यक्ति की कोरोना के चलते मृत्यु हो गई है। यहां पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 4.8 प्रतिशत हो गया है। नए मरीज मिलने के बाद कुल एक्टिव केसों MP ACtive Case की संख्या 266 हो गई है। बीते 24 घंटे में की बात करें तो भोपाल में 15, इंदौर में 7, ग्वालियर में 6, सीहोर में 3, नर्मदापुरम में 1, रायसेन में 2, सागर में 1, राजगढ़ में 7 नए कोरोना के केस दर्ज किए गए।
Akshaya Tritiya 2023: अक्षय तृतीया पर केवल सोना ही नहीं, बल्कि ये चीजें खरीदने से भी आता है गुडलक
प्रदेश में इतने फीवर क्लीनिक — MP-CG Corona Update:
एमपी में वर्तमान में 1 हजार 111 फीवर क्लीनिक संचालित किए जा रहे हैं। जहां पर सर्दी—बुखार और खांसी से पीड़ित मरीजों का इलाज किया जा रहा है। तो वहीं यहां पर कोविड के लक्षण पाए जाने पर सैंपल भी लिया जा रहा है।
Guru Uday 2023 : इस दिन उदित हो रहे हैं गुरू, क्या होंगे बदलाव
इतनी हुई जांच — MP-CG Corona Update:
14 अप्रैल को एमपी में कुल 875 लोगों के सैंपल की जांच की गई। जिसमें 42 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। तो वहीं 833 लोगों की जांच रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि नहीं हुई है।
भोपाल — 15
ग्वालियर — 6
होशंगाबाद — 1
इंदौर — 7
रायसेन — 2
राजगढ़ — 7
सागर — 1
सीहोर — 3
कुल नए केस — 42
कुल एक्टिव केस — 266
पॉजिटिविटी रेट — 4.8 प्रतिशत
छत्तीसगढ़ में आंकड़ा लगातार सैकड़ा पार — MP-CG Corona Update:
प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के कारण स्वास्थ्य विभाग Health Dept चिंता में आ गया है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो यहां 1571 सैंपलों की जांच की गई। इसमें से 209 नए मामले सामने आए हैं। जबकि, बलौदाबाजार में 1 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई। इसी के साथ पॉजिटिविटी दर corona positivity rate 13.78 पर पहुंच गई। हालांकि, इस दौरान 73 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। जिसके बाद कुल 1395 एक्टिव केस CG Active Case बचे हैं।
Kundli Me Shukra Ka Bhav : सांसारिक सुखों के कारक शुक्र, कैसे हैं आपकी कुंडली में, ऐसे देख सकते हैं