रायपुर। मोतीनगर में हुए दूल्हा – दुल्हन हत्याकांड मामले में दुल्हन कहकशां के परिजन टिकरापारा थाना का घेराव करने पहुंचे। इस दौरान मामले की गंभीरता को समझते हुए परिवार से पुलिस द्वारा बातचीत की जा रही है। परिजनों का आरोप है कि 20 दिन बीत जाने के बाद अब तक हत्या की गुत्थी पुलिस नहीं सुलझा पाई है। इस दौरान परिजनों के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद हैं।
बता दें कि हत्या की जांच में हो रही देरी के कारण दुल्हन के परिजन नाराज हैं। परिजनों ने कहा है कि घटना की सच्चाई सामने लाई जाए। मामले में अब तक पीएम रिपोर्ट भी नहीं आ पाई है। कहकशां के परिजन अलसम के घर वालों पर हत्या किए जाने का आरोप लगा रहे हैं। साथ ही लड़के के पूरे परिवार पर एफआईआर दर्ज़ किए जाने की मांग भी की जा रही है।
double murder update
छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में हुए लव, निकाह और मर्डर मिस्ट्री में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया था। बताया जा रहा है कि पकड़े गए युवक का कथित अफेयर लड़की के साथ था। बता दें कि बंद कमरे में 21 फरवरी को रिसेप्शन से पहले दूल्हा- दुल्हन के खून से लतपथ मिले शवों के मामले में टिकरापारा थाना पुलिस ने संदेही ब्यूटीशियन के बयान दर्ज किए थे।
Raipur crime news
प्रत्यक्षदर्शि के बयान के आधार पर पुलिस का दावा है कि असलम ने पहले कहकशां की हत्या की, फिर खुद आत्महत्या कर ली। अब इस मामले में पुलिस ने जिस युवक को हिरात में लिया उससे पूछताछ की जा रही है। पकड़े गए युवक का नार्को टेस्ट कराए जाने की बात भी कही जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार पकड़ा गया युवक मौदहापारा का रहने वाला है। पता चला है कि 19 फरवरी को इस युवक ने असलम को रिलेशनशिप की बात बताई थी।
bride and groom murder
हलांकि, जानकारी के अनुसार पुलिस ने अब तक हत्या का केस भी दर्ज नहीं किया है। उधर कपड़ों में निशान न होने की वजह से डॉक्टर भी पीएम में करने में उलझे हुए हैं, जिसके चलते पीएम रिपोर्ट भी अटकी हुई है। दुल्हन के शरीर पर 40 तो दूल्हे शरीर पर 32 बार चाकुओं के गहरे घाव हैं।
CG crime news
बता दें कि 24 साल के असलम ने राजातालाब इलाके की रहने वाली कहकशां बानो से 19 फरवरी को निकाह किया था। 21 फरवरी को शहर के शास्त्री बाजार के सीरत मैदान में पार्टी की तैयारियां जारी थीं, लेकिन बृज नगर स्थित मकान के कमरे में यह घटना हो गई। कहकशां राजातालाब इलाके की रहने वाली थी।