Most Polluted Cities: क्या हवा अब वाकई जहरीली होती जा रही है ? 2022 में दुनिया भर के प्रदूषित शहरों में सर्वे की रिपोर्ट साझा की है। भारत दुनिया के टॉप 10 देशों में है जो सबसे ज्यादा प्रदूषित है। इस लिस्ट में भारत का आठवां स्थान है। पांच सर्वाधिक प्रदूषित देशों की सूची में चाड पहले नंबर है वहीं इसके बाद इराक ,पाकिस्तान, बहरीन और बांग्लादेश आते है । एयर पॉल्युशन (air pollution) को लेकर आई हालिया रिपोर्ट के मुताबिक टॉप 100 प्रदूशित शहरों में 72 शहर दक्षिण एशिया (South Asia) के शहर है जोकि काफी चिंता का विषय है।
दुनिया भर के लिए प्रदूषण एक बहुत बड़ी समस्या बना हुआ है। इसको लेकर समय – समय पर कई रिपोर्ट सामने आती रहती है जो बताती है कि कहां कितना प्रदूषण हो रहा है। अभी हाल में ही स्विस एयर क्वालिटी टेक्नोलॉजी कंपनी IQAir की रिपोर्ट आई है। जिसके आकड़े काफी चौकाने वाले है। भारत के लोगों को भी इस रिपोर्ट से डरने की जरुरत है। इस रिसर्च में 131 देशों में 7323 शहरों की 30000 से ज्यादा लोकेशन से डेटा जुटाया गया था। जो अब सबके सामने है।
ये है भारत का सबसे प्रदूषित शहर
जब भी प्रदूषित शहरों का जिक्र आता है तो उसमे सबके जहन में दिल्ली का ही नाम आता है। लेकिन दिल्ली नहीं राजस्थान का भिवाड़ी शहर सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर बताया गया है। 2022 में दिल्ली दुनिया का दूसरा सबसे अधिक प्रदूषित शहर था। वहीं भारत की बात करें तो राजस्थान के भिवाड़ी शहर को देश का सर्वाधिक प्रदूषित शहर बताया गया है। भिवाड़ी में pm 2.5 का लेवल 92.7 माइक्रोग्राम रहा, जो WHO के मानकों से करीब 7 गुना अधिक खराब है।
ये है दुनिया के सबसे जहरीला शहर
प्रदूषण के मामले में भारत ही नहीं हमारा पडोसी मुल्क पाकिस्तान भी पीछे नहीं है। इस लिस्ट के मुताबिक पाकिस्तान का लाहौर 2022 में दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर (Lahore most polluted city) रहा है।