Khargone collector big action
10वीं बोर्ड परीक्षा में सामूहिक नकल के मामले में खरगोन कलेक्टर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 17 शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ ही 5 अतिथि शिक्षकों पर भी टर्मिनेशन की कार्रवाई की गई है। इतनी बड़ी कार्रवाई होने से शिक्षकों में खलबली मच गई है।
बता दें कि बीते दिनों सामाजिक विज्ञान के पेपर में मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के सिरवेल परीक्षा केंद्र पर संयुक्त दल द्वारा जांच की गई थी। इस दौरान एक सूने मकान में सामूहिक नकल करते हुए कुछ शिक्षकों के लिए पकड़ा गया था।
इस कार्रवाई में मौके से नकल सामग्री भी जब्त की गई थी। जांच करने पहुंचे दल ने सामूहिक नकल की जांच करते हुए साक्ष्य एकत्रित किए और इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों की दी। अब इस मामले में कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने कार्रवाई की है।
इन शिक्षकों को किया सस्पेंड
दयाराम पिता रूपसिंह सोलंकी, बिसनसिंह डुडवे, छगन चौहान, बहादुरसिंह पिता सानू गरासे, दिलीप कनासे, अशोक जायसवाल, मदन जाधव, धन्नालाल आरसे, सुभाष पाटीदार, भूरला सोनवानी, सारिका बडोले, दिनेश किराडे, हीरालाल वास्कले, रसीद कुरैशी, टोकरिया बारेला, जयपाल नार्वे, सचिन पिता मंशाराम गाडगे। इनके साथ ही अतिथि शिक्षक वसीम खान, सुरेश सोलंकी, अनिल बडोले, राजू सोलंकी, सुरेश बारेला के लिए टर्मिनेट कर दिया गया है।
बैतूल में भी पकड़ी थी नकल
बता दें कि एमपी में बोर्ड एग्जाम चल रहे हैं। जिसमें आए दिन कोई न कोई खबर आ रही है। बीते दिनों से तीन बार लगातार एमपी बोर्ड कक्षा 12 वीं के पेपर्स वायरल हो रहे थे। तो वहीं इस बार तो शिक्षकों द्वारा बड़ा कारनामा किया गया है। एमपी के बैतूल के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रभु ढाना में भी सामूहिक नकल प्रकरण पकड़ाया गया है। यहां प्राचार्य और 22 टीचर्स द्वारा नकल कराई जा रही थी। मामले में सभी को संस्पेंड कर दिया गया था। बड़ी कार्रवाई कलेक्टर अमन बीर सिंह द्वारा की गई। 1 प्राचार्य समेत 22 शिक्षक द्वारा 100 से ज्यादा छात्रों को नकल कराई जा रही थी। ये छात्र कक्षा 12वीं के अर्थशास्त्र का पेपर दे रहे थे। एक संविदा शाला शिक्षक और 1 दैनिक वेतन भोगी भृत्य की सेवाएं भी समाप्त कर दी गई।