MP Police : खाकी की खूबसूरती आई सामने, पुलिस अधिकारी को बुजुर्ग दंपत्ति देने लगी किराया, एसडीओपी ने कही ये बात

डबरा। महिला दिवस पर एक एक पुलिसकर्मी की मानवता देखने को मिली। जहां घाटीगांव एसडीओपी संतोष पटेल को गश्त के दौरान एक बुजुर्ग दंपती पैदल कहीं जाते हुए देखा तो उन्होंने ड्राइवर से कहकर गाड़ी को रुकवाया और बुजुर्ग दंपती को गाड़ी में बैठाया और लिफ्ट दी। इस दौरान भावुक होकर बुजुर्ग दंपती ने एसडीओपी को कुछ पैसे देने चाहे, तो एसडीओपी ने सहज होकर उन्हें होली की शुभकामनाएं दीं। एसडीओपी का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बता दें कि अक्सर अपने अच्छे कारनामों के लिए जाने जाने वाले घाटीगांव एसडीओपी संतोष पटेल अक्सर चर्चा में रहते हैं यही बड़ी वजह है की वह भले ही पुलिस विभाग में ग्वालियर जिले की घाटीगांव एसडीओपी के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन मानवता के लिए एक एक जीता जागता उदाहरण है अक्सर कई ऐसे अच्छे कारनामे कर वह मीडिया की सुर्खियों में बने रहते हैं। चाहे वह किसी गरीब की मदद हो या किसी भिखारी की सहायता या फिर कोई हटके अच्छी पुलिसिंग कार्य।
खाकी की खूबसूरती आई सामने, पुलिस अधिकारी को जब बुजुर्ग दंपत्ति देने लगी किराया, एसडीओपी ने कही ये बात pic.twitter.com/9EQHt1btar
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) March 9, 2023
महिला दिवस के अवसर पर घाटीगांव में होली के त्योहार पर सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए एसडीओपी क्षेत्र का भ्रमण कर रहे थे। इस दौरान सड़क किनारे बुजुर्ग महिला दंपती पैदल घर जा रहे थे। होली के त्योहार पर कोई वाहन नहीं चल रहा था, जिससे एसडीओपी संतोष पटेल ने बुजुर्ग दंपति को वाहन में बैठाकर उनके अपने गंतव्य स्थान तक छोड़ा।
इस दौरान बुजुर्ग महिला व्यक्ति एसडीओपी से किराया देने लगी तभी एसडीओपी संतोष कुमार पटेल ने अपने सहजभाव से बुजुर्ग महिला को मिठाई खिलाकर महिला दिवस की शुभकामनाएं दीं। साथ ही संदेश दिया की अच्छे कार्य करने के लिए किसी पद या ऊंचाइयों की आवश्यकता नहीं होती। मन में अगर ललक हो मन में अगर अच्छे विचार हो तो अच्छे कार्य चाहे जैसे किए जा सकते हैं।