Russian Scientist Murder: इस वक्त की दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है जहां पर कोरोना के समय जीवनदान देने वाले वैज्ञानिक की किसी अज्ञात ने हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि, वैज्ञानिक एंड्री बोटिकोव (Andrey Botikov) ने रूसी कोविड-19 वैक्सीन स्पुतनिक V बनाने में सहयोग किया था।
जानिए क्या है पूरी घटना
आपको बताते चलें कि, इस घटना में मृतक वैज्ञानिक का शव उनके ही अपार्टमेंट में मिला था जिसमें बोटिकोव उन 18 वैज्ञानिकों में से एक थे, जिन्होंने 2020 में Sputnik V वैक्सीन विकसित की थी। बताया जा रहा है कि, एक 29 वर्षीय युवक ने मामूली बहस के दौरान बेल्ट से बोटिकोव का गला घोंट दिया और फरार हो गया. लॉ इन्फोर्समेंट एजेंसियों ने इसे डोमेस्टिक क्राइम बताया है। बता दें कि, अपने अच्छे योगदान के लिए वैज्ञानिक को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 2021 में COVID वैक्सीन पर काम के लिए वायरोलॉजिस्ट को ‘ऑर्डर ऑफ मेरिट फॉर द फादरलैंड’ अवार्ड से सम्मानित किया था।
कई साल तक जेल में रहा अपराधी
आपको बताते चलें कि, रूसी वैज्ञानिक (Russian Scientist) की हत्या के मामले में गिरफ्तार शख्स का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. उस पर पहले भी गंभीर अपराध के लिए मुकदमा चलाया गया था और वो कई साल तक जेल की हवा खा चुका है।