Kanker Drishyam 3 : क्या "दृश्यम" फिल्म की तर्ज पर परिवार ने ही रची खुद के गायब होने की कहानी, सीसीटीवी फुटेज आया सामने

Kanker Drishyam 3 : क्या “दृश्यम” फिल्म की तर्ज पर परिवार ने ही रची खुद के गायब होने की कहानी, सीसीटीवी फुटेज आया सामने

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर में कार से गायब हुए परिवार के मामले में बड़ा सुराग हाथ लगा है। कथित तौर पर माना जा रहा है कि “दृश्यम” फिल्म की तर्ज पर परिवार ने खुद के गायब होने की कहानी रची थी। दरअसल, ऐसा इसीलिए कहा जा रहा है क्योंकि 1 मार्च की रात कार में आग लगी और दो मार्च को इस परिवार के धमतरी के एक लॉज में रुकने की जानकारी लगी है।

बता दें कि 1 मार्च की रात जिस कार में आग लगी थी उसमें पति-पत्नी और 2 बच्चे थे, जिसके बाद से इन्हें तलाशा जा रहा था, लेकिन पूरे परिवार का कोई सुराग नहीं लग रहा था। इसके साथ ही जलती कार में भी किसी तरह की कोई सुराग नहीं लग पा रहा था। इस मामले में पुलिस भी परेशान हो रही थी, लेकिन अब पुलिस के हाथ लगे एक सीसीटीवी फुटेज से सुराग हाथ लगा है।

पुलिस के हाथ लगे इस सीसीटीवी फुटेज में यह पूरा परिवार दिखाई दे रहा है। साथ ही धमतरी के एक लॉज में इस परिवार के रुकने की जानकारी भी लग रही है। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए यह माना जा रहा है कि इस परिवार ने खुद ही “दृश्यम” फिल्म की तर्ज पर कार में आग लगने के बाद परिवार के गायब होने की साजिश रची होगी। हालांकि अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password