Cooler Side Effects : गर्मियां अब दिन प्रतिदिन बढने लगी है। गर्मी से बचने के लिए घरों में सबसे ज्यादा इस्तेमाल कूलर का करते है। कूलर ऐसी के मुकाबले ज्यादा सस्ता पड़ता है। एसी के मुकाबले कूलर बिजली की भी खूब बचत करता है। गर्मी से बचने के लिए कूलर का उपयोग किया जाता है ,लेकिन क्या आपको पता है जिस कूलर को आप गर्मी से बचने के लिए करते है वह आपको गर्मी से तो राहत दे रहा है लेकिन उस राहत के साथ -साथ आपको कई तरीके से नुकसान भी पहुंचता है। कूलर की हवा में ज्यादा देर रहना काफी घातक सिद्ध हो सकता है। यह कई तरह की समस्या पैदा कर सकता है।
दरअसल कूलर काफी ठंडी हवा देता है। यह ठंडी हवा आपको सुकून तो देती है लेकिन उसे साथ-साथ ये कई तरह की बीमारियां भी दे सकती है। जिसके बारें में काम ही लोग जानते है। कूलर की ठंडी हवा तो नुकसान करती ही है इसके साथ अगर कूलर में पानी लंबे समय तक जामा कर रखा जाए तो उसमे डेंगू, मलेरिया जैसी जानलेवा बीमारियां भी इससे पनप सकती है। जिससे आप काफी बीमार हो सकते है।
आइए जानते है क्यों है नुकसान दायक –
कूलर का बॉडी पर गलत प्रभाव डालने का सबसे बड़ा कारण रहता है जलवायु ,जिसकी वजह से ज्यादा Humidity वाले इलाकों में इसकी कार्य कुशलता कम होती है, क्योंकि एयर कूलर पानी को Vapors में परिवर्तित करता है और फिर Water Vapor हवा में जाकर जुड़ता है ,जिससे वह हवा को ठंडा करता है। नम इलाके वाले क्षेत्रों की हवा में पहले से ही उच्च मात्रा में पानी होता है इसलिए जब आप ज्यदा Humidity में एयर कूलर चलाते हैं, तो वह नुकसान दे सकता है।
अस्थमा के रोगियों के लिए नुकसानदेह
कूलर का पानी जब भाप बनता है तो Humidity बढ़ा देता है, जिससे बैक्टीरिया बढ़ जाते हैं और आसानी से पनप सकते है. ऐसे में अस्थमा रोगियों को सावधान रहना चाहिए, क्योंकि इन वायरस बैक्टीरिया की वजह से अस्थमा का अटैक आ सकता है.
इन रोगियों को है नुकसान दायक
कूलर का पानी जब काफी दिन तक जमा रहता है तो उसमे बहुत सारे बैक्टीरिया पनप जाते है और जब ये भाप बनता है तो Humidity बढ़ा देता है। ऐसे में अस्थमा रोगियों के लिए ये काफी ज्यादा इफेक्ट कर सकता है , क्योंकि इन वायरस बैक्टीरिया की वजह से अस्थमा का अटैक भी कई बार आते हुए देखा है।
मांसपेशियों में होने लगता है खिंचाव
कूलर की हवा में जब काफी देर तक रहते है तो इससे मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या आने की संभावना बढ़ जाती है। दिन-रात एसी कूलर में बैठने से जोड़ों के दर्द की समस्या भी घर कर लेती है। साथ ही इसकी वजह से हाथ पैर गर्दन और घुटनों का दर्द भी हो सकता है।
इस तरह करें बचाव
इस बचाव करने का सबसे अच्छा ये हो सकता है कि आप कूलर कि हवा को सीधे आपके शरीर पर न लें इसके लिए आप फ़िल्टर का इस्तेमाल कर सकते है। इसके अलावा ज्यादा देर तक कूलर की हवा में न बैठें।