वाराणसी। Kashi Vishwanath Temple इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर काशी विश्वनाथ मंदिर में भोले बाबा के भक्तों को बड़ा झटका लगा है जहां पर उन्हें 350 रूपए की जगह मंगला आरती के अब 500 रूपए चुकाने पड़ेगें। बता दें कि, बुधवार को श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की 104वीं बोर्ड बैठक में यह निर्णय लिया गया।
5 साल बाद फिर बढ़ाया टिकट का किराया
आपको बताते चलें कि, श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की 104वीं बोर्ड बैठक में टिकट की बढ़ोत्तरी को लेकर बड़ा फैसला लिया है जिसमें मंगला आरती के लिए भक्तों को 150 रुपए ज्यादा देने होंगे। यानी अब 350 की जगह 500 रुपए देने होंगे। इसके अलावा श्रृंगार भोग आरती और मध्यान्ह भोग आरती के टिकट में 180 की जगह 300 रुपए देने होंगे। नया रेट 1 मार्च से लागू हो जाएगा।यहां पर प्रसाद और रूद्राभिषेक को लेकर किसी भी तरह की बढ़ोत्तरी नहीं करने की बात कही है।
टिकट बढ़ने के बाद कितनी बुकिंग
आपको बताते चलें कि, काशी विश्वनाथ मंदिर में मंगला आरती की 250 सीटें हैं। इनकी ऑनलाइन बुकिंग होती है। यह सीटें 15-20 दिन पहले ही भर जा रही थी। यहां माना जा रहा है कि, मार्च से टिकटों में बढ़ोत्तरी के बाद इनकी संख्या कम हो सकती है। यहां पर मंदिर में बढ़ती भीड़ को देखते हुए अर्चक और पुजारी अलग नजर आए। वे एक जैसे दिखें, इसलिए उनका ड्रेस कोड निर्धारित किए गया है। 2 सेट ड्रेस ट्रस्ट की ओर से उनको दिए जाएंगे।