लकवा पुनर्वास मित्र; मध्यप्रदेश में पहली बार शुरू हुई यह सेवा

लकवा पुनर्वास मित्र; मध्यप्रदेश में पहली बार शुरू हुई यह सेवा

BHOPAL : इंडियन ऑयल एवं डीबीएल सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के अथक प्रयास से feria डिपार्टमेंट GHMC में लकवा ग्रसित मरीजों के
लिए संचालित कार्यक्रम ‘हम साथ हैं’ के अंतर्गत एक सर्व सुविधा युक्त 8 टाइप एंबुलेंस “लकवा पुनर्वास मित्र” का शुभारंभ किया गया है। इसका उद्देश्य एक प्रयास लकवा ग्रसित मरीजों को अक्षमता से क्षमता की और ले जाना है।

यह सुविधा मध्यप्रदेश में पहली बार शुरू की जा रही है। इसका विधिवत उद्घाटन 7 दिसंबर 2022 को इंडियन ऑयल के ED दीपक वासु द्वारा किया गया। इसमें टेलीहेल्‍थ का उद्घाटन 16 फरवरी को प्रमुख सचिव सामाजिक न्याय एवं विकलांग व्यक्ति कल्याण मध्यप्रदेश शासन, प्रतीक हजेला द्वारा किया गया। इसका फर्स्ट रूट का उद्घाटन दिलीप सूर्यवंशी, सीएमडी दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड द्वारा दिनांक 23 फरवरी 2023 को किया गया।

दी जाने वाली मुख्य सुविधाएं

– टेली हेल्‍थ के द्वारा लकवा ग्रसित मरीजों को मेन ब्रांच और विशेषज्ञों से जोड़ा जाएगा।
– एंबुलेंस में मौजूद फिजियोबैरेपी विशेषज्ञ मरीज का पूरा आंकलन करेगा और उसे वहां पर ही प्रशिक्षण देगा।

वैन में मौजूद फिजियोथेरेपी मशीनें

– मसल्स स्टिमुलेटर
– कॉम्बिनेशन थेरेपी
– टेंस
– डायनामिक अल्ट्रासाउंड
– वेटेड
– एक्सरसाइज इत्यादि

बता दें कि मरीज को ऐप से जोड़ा जाएगा, जिससे कि वह आने वाले समय में ऑनलाइन जुड़ा रहे। यह एंबुलेंस एक निर्धारित रूट पर चलेगी और पुनर्वास की सुविधा जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाएगी। अभी तक हम साथ हैं के अंतर्गत 521 लकवा ग्रसित मरीजों को लाभ पहुंचाया जा चुका है। अब इस एंबुलेंस द्वारा लक्ष्य हजार से अधिक मरीजों तक लाभ पहुंचाना है। जो भी मरीज इस सुविधा का लाभ उठाना चाहता हैं वह फ्री हेल्पलाइन नंबर 7089189189 पर कॉल कर सकता है, ताकि जब भी गाड़ी इस रूट पर जाएगी तो मरीजों को वहां जाकर लाभ पहुंचाया जा सकता है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password