Sania Mirza Retirement: भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने मंगलवार को आखिरकार संन्यास ले लिया। अपने आखिरी डब्ल्यूटीए दुबई ड्यूटी फ्री चैंपियनशिप के पहले दौर में अपनी अमेरिकी जोड़ीदार मैडिसन कीज के साथ सीधे सेटों में हारकर सानिया ने अपने चमकदार कॅरियर का समापन किया।
सानिया और कीज की जोड़ी रूस की वेरोनिका कु देरमेतोवा और ल्यूडमिला सैमसोनोवा से ठीक एक घंटे तक चले मैच में 4- 6, 0-6 से हार गईं। वेरोनिका एकल में 11वें और युगल रैंकिंग में पांचवें नंबर पर हैं, जबकि ल्यूडमिला युगल में 13वें स्थान पर हैं।
दरअसल, भारत की सबसे सफल टेनिस खिलाड़ियों में से एक सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने कुछ समय पहले ही इंटरनेशनल टेनिस से अपने संन्यास का ऐलान किया था। सानिया ने हाल ही में ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचकर अपनी ग्रैंडस्लैम जर्नी का भी अंत किया। वहीं डब्ल्यूटीए दुबई में अपने आखिरी मुकाबले में हार के साथ उन्होंने गेम को अलविदा कह दिया है।
बता दें कि छत्तीस वर्षीय सानिया 2003 में पेशेवर बनी थी । उन्होंने अपने कॅरियर में छह ग्रैंडस्लैम खिताब जीते, जिनमें तीन महिला युगल और इतने ही मिश्रित युगल के खिताब शामिल हैं।
महिला युगल में उन्होंने अपने तीनों ग्रैंडस्लैम खिताब मार्टिना हिंगिस के साथ मिलकर जीते। अपने तीन मिश्रित युगल ग्रैंडस्लैम खिताब में से दो खिताब उन्होंने हमवतन महेश भूपति (2009 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन और 2012 में फ्रेंच ओपन ) के साथ मिलकर जीते। उन्होंने ब्रूनो सोरेस के साथ
मिलकर अमेरिकी ओपन का खिताब जीता था।