(शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट): एसपी जगदीश डावर के निर्देशन ग्राम रूलकी में कंजर समाज को मुख्य सामाजिक धारा में लाने के प्रयास करते हुए कंजर समाज सुधार समिति का गठन किया गया। एएसपी टी.एस.बघेल ने बताया कि कंजर समाजजनों को अवैधानिक गतिविधियों से दूर रहने व समाज की मुख्य धारा से जुड़ने के संबंध में समझाइश दी गई।
उन्होंने बताया कि ग्राम रूलकी के ग्रामीणों से चर्चा कर रुबरू में अवैधानिक गतिविधियों में लिप्त रहने से होने वाली हानि और मुख्य धारा में जुड़ने से होने वाले लाभ, विभिन्न शासकीय विभागों की ओर से प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के संबंध में, समाज की महिलाओं को स्वच्छता और परिवार के पालन पोषण के अन्य विकल्पों के संबंध में भी विस्तृत जानकारी दी गई।
एएसपी श्री बघेल ने कहा कि कंजरसमुदाय की प्रगति में अपराधो से दूर होना एक गंभीर चुनौती है। उन्हें उनके हाल पर छोड़ देना मुख्यधारा और समाज के बीच विकासात्मक विभाजन को और गहरा करना है। इसी गहराई को पाटने के लिए पुलिस प्रशासन ने यह अभियान प्रारंभ किया है। इस अवसर पर बेरछा एसडीओपी भविष्य भास्कर, बेरछा थाना प्रभारी ईनीम टोप्पो सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।