Asia Cup 2023: एशिया कप के मैचों के लेकर बड़ा खुलासा, पाकिस्तान नहीं जाने के बाद भी भारत खेलेगा टूर्नामेंट

Asia Cup 2023: एशिया कप के मैचों के लेकर बड़ा खुलासा, पाकिस्तान नहीं जाने के बाद भी भारत खेलेगा टूर्नामेंट

Asia Cup 2023: एशिया कप 2022 के बाद चर्चा थी कि शेड्यूल के अनुसार, एशिया कप 2023 पाकिस्तान में आयोजित किए जाएंगे। जिसके बाद सवाल उठने शुरू हो गए थे कि क्या भारतीय टीम एशिया कप खेलने पाकिस्तान जाएगी। जिसके बाद बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने साफ कह दिया था कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। वहीं अब सूत्रों से जानकारी सामने आ रही है कि एशिया कप का मेजबान भारत बना रह सकता है और भारत को उसके मैच यूएई में खेलने की पेशकश दी जा सकती है ।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान और यूएई दोनों मेजबान रहेंगे। जिसके तहत भारत अपने सारे मुकाबले यूएई में खेल सकता है। वहीं भारत के फाइनल में पहुंचने की स्थिति में भी फाइनल यूएई में ही होगा।

गौरतलब है कि एशियाई क्रिकेट परिषद की बहरीन में चार फरवरी को आपात बैठक हुई थी । बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में पीसीबी प्रमुख नजम सेठी ने कहा कि अगले महीने आईसीसी की बैठक से इतर इस मसले पर आगे बातचीत होगी क्योंकि यह मसला अभी सुलझा नहीं है।

इससे पहले एसीसी ने अपना कार्यक्रम जारी किया था जिसमें पाकिस्तान को टूर्नामेंट का मेजबान नहीं बताया गया था। बता दें कि एशिया कप इस साल सितंबर में पाकिस्तान में होना है लेकिन बीसीसीआई सचिव और एसीसी प्रमुख जय शाह ने पिछले साल अक्तूबर में कहा था कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जायेगी। जिसके बाद पाकिस्तान ने भी विश्व कप 2023 के लिए भारत नहीं आने की धमकी दी थी।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password