शाजापुर/आदित्य शर्मा : कोतवाली थाना क्षेत्र में एसपी जगदीश डाबर के आदेशानुसार अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान में एएसपी टी०एस० बघेल व एसडीओपी श्रीमति दीपा डोडवे के मार्गदर्शन में कोतवाली थाना प्रभारी अवधेश कुमार शेषा द्वारा टीम गठित की गई जिसमे मुखविर सुचना पर आरोपियान इकबाल पिता सत्तार शाह निवासी अरनिया कला थाना अवंतिपुर बड़ोदिया जिला शाजापुर तथा शाहरूख पठान पिता गफ्फार खान निवासी सदर कॉलोनी आयोध्या बस्ती को घेराबंदी कर स्वीफ्ट कार की तलाशी लेने पर आरोपियान पकडे जिनके कब्जे से 05 किलोग्राम गांजा तथा घटना में प्रयुक्त स्वीफ्ट कार कुल कीमती 475000 रू का माल जप्त किया गया।
कोतवाली थाना प्रभारी ए.के.शेषा ने बताया कि इसी प्रकार पुलिस द्वारा चोरी गयी 02 मोटर साईकिल कीमती 90,000 रू की आरोपी सावन उर्फ सानू कंजर पिता मुन्नालाल कंजर उम्र 29 साल निवासी रूलकी थाना बेरछा शाजापुर के कब्जे से जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उक्त सफलता मे निरीक्षक अवधेश कुमार शेषा थाना प्रभारी, उनि सुरेन्द्र मेहता, उनि राहुल पोरवाल, प्रआर 90 रवि सेंगर, आरकक्षकगण 53 सेलेन्द्र गुर्जर, 65 सेलेन्द्र शर्मा, 355 अर्जुन, आर चालक जितेन्द्र, सैनिकगण शुभम व अर्जुन की महत्वपुर्ण भुमिका रही।