Delhi Mcd Mayor Election 2023: राजधानी दिल्ली में अब तक महापौर के लिए चुनाव नहीं हो सका है तो यही पर आज फिर लगातार तीसरी बार होने वाला चुनाव टल गया है। इससे पहले MCD सदन की बैठक छह जनवरी और 24 जनवरी को दो बार बुलाई गई थी, लेकिन विरोध के चलते कार्यवाही निरस्त करनी पड़ी।
दो महीने में भी नहीं मिल सका महापौर
आपको बताते चलें कि, नगर निकाय चुनाव हुए दो महीने का समय बीत चुका है पर अब तक शहर को नया महापौर नहीं मिला है। बता दें कि, AAP ने महापौर के पद के लिए शैली ओबेरॉय और BJP ने रेखा गुप्ता को अपना उम्मीदवार बनाया है. उप महापौर के लिए AAP और BJP ने क्रमश: आले मोहम्मद इकबाल और कमल बागड़ी को मैदान में उतारा था।
तकरार की वजह से नहीं हुआ चुनाव
यहां पर बताया जा रहा है कि, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने महापौर के चुनाव को बाधित करने के लिए अपने पार्षदों को पिछली बार की तरह हंगामा करने का निर्देश दिया था वहीं पर इसके पलटवार में BJP की दिल्ली इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि अगर सोमवार को सदन स्थगित होता है तो इसके लिए केजरीवाल जिम्मेदार होंगे।