Kantilal Bhuria : मध्यप्रदेश विधानसभा के चुनाव नजदीक क्या आ रहे है, की नेताओं की बयानवाजी कम होने का नाम नहीं ले रही है। चुनाव से पहले कांग्रेस बीजेपी एक दूसरे पर तबातोड़ा बयानों से हमले कर रही है। इसी बीच कांग्रेस नेता कांतिलाल भूरिया ने बड़ा बयान देकर प्रदेश की सियासत को हवा दे दी है। कांतिलाल भूरिया ने अपने एक बयान में आरएसएस और प्रशासनिक अधिकारियों कर्मचारियों को निशाना बनाया है।
दरसअल, कांतिलाल भूरिया ने कहा है कि कांग्रेस अब आरएसएस की शाखा में जाने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की सूची तैयार करेगी। उन्होंने कहा है कि संघ की शाखा में में जाने वाले कर्मचारियों पर कांग्रेस की निगाह है। जो संगठन अपनी मर्यादा से बाहर जाकर काम करेगा उनके खिलाफ कार्रवाई तो होगी ही। कई कर्मचारी जो दिन में सरकार का काम करते हैं और रात को आरएसएस की शाखा में जाकर बीजेपी के कार्यकर्ता की तरह काम करते हैं उनकी लिस्ट तो बनेगी। जो कर्मचारी संघ की शाखा में जा रहे हैं उनको आईडेंटिफाई कर रहे हैं।
आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में विधानसभा के चुनाव इसी साल होने है। चुनाव में महज 7 महीने का वक्त बचा हुआ हैं। ऐसे में कांग्रेस अपनी जमीन मजूबत करने के साथ साथ बीजेपी को अलग अलग मुद्दों पर घेरने में जुटी हुई है। वही बीजेपी भी किसी से कम नहीं है। बीजेपी भी लगातार कांग्रेस नेताओं को आड़े हाथ लेने से चूक नहीं रही है।