Kanjhawala New CCTV Footage: राजधानी दिल्ली के चर्चित मामले कंझावाला केस में नित नए अपडेट सामने आती जा रही है ऐसे में ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कहानी फंस गई दो सीसीटीवी वीडियो सामने आए जिसमें निधि और अंजलि के साथ एक लड़का नजर आ रहा है तो वहीं आरोपी का वीडियो सामने आया है।
31 दिसंबर का है सीसीटीवी फुटेज
आपको बताते चलें कि, घटना की रात 31 दिसम्बर का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें अंजलि और निधि के साथ स्कूटी पर एक लड़का नजर आ रहा है। अब बड़ा सवाल उठता है कि अंजलि और निधि के साथ सीसीटीवी में नजर आ रहा वो लड़का कौन है? बताते चले कि, पहला सीसीटीवी फुटेज 31 दिसम्बर की रात शाम 7 बजकर 7 मिनट का है. इस सीसीटीवी फुटेज में एक स्कूटी पर तीन लोग आते हैं, जिसमें निधि है, अंजलि है और उनके साथ एक लड़का भी है, जो स्कूटी चला रहा है। बताया जा रहा है कि, गली के सामने स्कूटी रुकती है, जिसके बाद निधि अंजलि के हाथ में कुछ देती है और अंदर चली जाती है. लेकिन अंजलि वहीं खड़ी रहती है और लड़के से कुछ बात करती है. इसके बाद अंजलि भी गली के अंदर भागते हुए चली जाती है. वहीं लड़का भी स्कूटी लेकर चला जाता है. सीसीटीवी फुटेज अंजलि के घर के पास का बताया जा रहा है।